इग्नू की पहली महिला कुलपति नियुक्त हुईं प्रो उमा कांजीलाल,क्षेत्रीय निदेशक नें बताया ऐतिहासिक
न्यूज़96इंडिया, सहरसा
सहरसा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति प्रोफेसर उमा कांजीलाल को बनाए जाने पर इगनू के क्षेत्रीय निदेशक ने बधाई व शुभकामना व्यक्त किया.इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने कहा कि यह इग्नू के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है.हमें यकीन है कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व में, इग्नू गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने में नए मील के पत्थर हासिल करता रहेगा.
ज्ञात हो कि प्रो उमा कांजीलाल को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की नई कुलपति नियुक्त किया गया है.वह इग्नू की पहली महिला कुलपति नियुक्त हुईं.शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने इस आशय का पत्र निर्गत किया है.इससे पहले वह विश्वविद्यालय की प्रो-वाइस चांसलर के रूप में मार्च 2021-जुलाई 2024 तक कार्यरत थीं.जबकि 25 जुलाई से वह कार्यवाहक कुलपति का पदभार संभाल रही थीं.प्रो उमा कांजीलाल ने 1984 में आईआईटी कानपुर से अपने करियर की शुरुआत की. मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में इनका 36 साल का सक्रिय अनुभव रहा है.
प्रो कांजीलाल ने विश्वविद्यालय में विभिन्न नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं, जिसमें निदेशक, ऑनलाइन शिक्षा केंद्र,निदेशक, प्रौद्योगिकी सक्षम लचीली शिक्षा के लिए अंतर-विश्वविद्यालय संघ,निदेशक, सूचना विज्ञान और नवीन शिक्षण के लिए उन्नत केंद्र,निदेशक, सामाजिक विज्ञान स्कूल,विश्वविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर सराहनीय योगदान दिया है.वही उनके वैश्विक योगदानों में इलिनोइस विश्वविद्यालय, अर्बाना-शैंपेन (1999-2000) में फुलब्राइट फेलोशिप, कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग के लिए परामर्श और जॉर्डन में UNRWA के लिए डिजिटल शिक्षा कार्य शामिल हैं.उन्हें ई-शिक्षा के लिए मंथन पुरस्कार, ऑस्ट्रेलिया-भारत परिषद अनुदान और DANIDA फेलोशिप सहित कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं.