नौहट्टा में खराब सड़क और जलजमाव से नाराज़ ग्रामीणों ने फूंका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला
न्यूज़96इंडिया, सहरसा
सहरसा जिला के नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत सत्तौर पंचायत के वार्ड संख्या 8 जो महिषी विधान सभा में आता है में खराब सड़कों और जलजमाव से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा.
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और ‘नीतीश कुमार मुर्दाबाद’ व ‘विधायक गुंजेश्वर शाह मुर्दाबाद’ के नारे लगाए.ग्रामीणों का आरोप है कि नौहट्टा प्रखंड की सातों पंचायतें बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में आती हैं, लेकिन यहां विकास का कोई नामोनिशान नहीं है.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना और मनरेगा जैसी योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है.अधिकारियों की उपेक्षा और संवेदकों की मनमानी ने हालात बद से बदतर कर दिए हैं.
स्थानीय निवासी कोमल यादव ने बताया कि, “हम लोग कई वर्षों से इस जर्जर सड़क से परेशान हैं.कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इसकी मरम्मत की मांग की गई, लेकिन किसी ने नहीं सुना. संवेदक को बोलते हैं तो वह धमकी देता है और साफ कहता है कि सड़क नहीं बनेगा, जो करना है कर लो.
ग्रामीणों का कहना है कि अब वे प्रशासन या जनप्रतिनिधियों के भरोसे नहीं बैठेंगे. उन्होंने फैसला लिया है कि गांव के लोग चंदा जुटाकर स्वयं सड़क निर्माण कार्य कराएंगे.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने विधायक गुंजेश्वर शाह पर भी अनदेखी का आरोप लगाया.उनका कहना है कि चुनाव के समय वादे किए जाते हैं, लेकिन उसके बाद क्षेत्र की सुध नहीं ली जाती.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बाढ़प्रभावित इस इलाके में जितनी भी योजनाएं आती हैं, उनमें लूट-खसोट आम बात हो गई है. अधिकारी इलाके में आना नहीं चाहते और संवेदक मनमाने तरीके से काम करते हैं.अधिकांश सड़कों की स्थिति बेहद खराब है और बारिश में हालत और भी बिगड़ जाती है.