मधेपुरा में ‘एयरफोन’ बना आवेदक, ‘मोबाइल’ पिता और ‘बैटरी’ बनी मां: घैलाढ़ में फर्जी प्रमाण-पत्र मामला उजागर, RO ने दर्ज कराई FIR
मधेपुरा जिले के घैलाढ़ अंचल कार्यालय में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन को भी सकते में डाल दिया है. यहां ‘एयरफोन’ नाम से निवास प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें पिता का नाम ‘मोबाइल‘ और माता का नाम ‘बैटरी‘ दर्ज किया गया है.यह ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई को प्राप्त हुआ था, जिसे देखकर अंचल कर्मी भी चौंक उठे.
आवेदक ने अपना पता श्रीनगर वार्ड नंबर 1 बताया है, लेकिन न मोबाइल नंबर दिया गया है, न ईमेल आईडी.राजस्व पदाधिकारी रवि शंकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे साइबर शरारत करार दिया और अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु साइबर थाना को आवेदन भेजा.
अधिकारी बोले: माफ नहीं होंगे दोषी:-
राजस्व पदाधिकारी रवि शंकर ने स्पष्ट किया कि “यह साइबर अपराध की श्रेणी में आता है, इसमें जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.” उन्होंने कहा कि यह सरकारी प्रक्रिया को मज़ाक बनाने की कोशिश है.

पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले:-
बिहार में यह कोई पहला मामला नहीं है। पटना में पहले ‘डॉग बाबू’ और समस्तीपुर में ‘पैशन प्रो’ बाइक के नाम से भी ऐसे फर्जी आवेदन सामने आ चुके हैं.इन घटनाओं से सरकारी व्यवस्था की गंभीरता पर सवाल उठने लगे हैं.
प्रशासन सख्त: होगी कानूनी कार्रवाई:-
प्रशासन ने दो टूक कह दिया है कि इस तरह की हरकतें अब बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.यह मामला न सिर्फ हास्यास्पद है, बल्कि सरकारी तंत्र की डिजिटल प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ भी है.ऐसे साइबर मजाक को अंजाम देने वालों की अब खैर नहीं.