देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

सुपौल:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बासपा करेगी कार्यकर्ता सम्मलेन,हज़ारों कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा,तैयारी पूरी

On: August 1, 2025 7:20 PM
Follow Us:
---Advertisement---

सुपौल:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बासपा करेगी कार्यकर्ता सम्मलेन,हज़ारों कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा, तैयारी पूरी

न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित करने जा रही है.यह आयोजन 02 अगस्त 2025 को सुपौल जिले के नगर भवन (टाउन हॉल) में किया जा रहा है.कार्यक्रम में हज़ारों कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. जिसको लेकर विभिन्न जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

विदित हो कि शुशासन के नाम पर चल रही वर्तमान सरकार में अफसरशाही, भ्रष्टाचार एवं गुंडागर्दी चरम पर है.सुसासन के आड़ में बहुजन समाज के लोगो पर लगातार अत्याचार एवं शोषन में वृद्धि हो रही है.राज्य में नौकरी में बहाली के नाम पर परीक्षा पूर्व पर्चा लीक होना आम बात हो गई है तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार लगातार संविधान विरोधि कार्य कर रही है.

ऐसी परिस्थिति में हम सभी बहुजन समाज एवं सर्व समाज को अपने हक एवं अधिकार के प्रति सजग होना आवश्यक है.आगमी बिहार विधान सभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारो को विजय बनाने हेतु वहन कुमारी मायावती के दिशा निर्देश को बताने हेतु सांसद राज्य सभा ई. रामजी गौतम, नेशनल कोऑर्डिनेटर बसपा का आगमन होना तय हुआ है.

पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज एवं सर्व समाज के लोगो से निवेदन किया है कि 02 अगस्त 2025 को नगर भवन (टाउन हॉल) सुपौल में बहुजन समाज पार्टी सुपौल के तत्वधान में संविधान के सम्मान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेकर अपनी चट्टानी एकता को दिखाते हुए तन मन एवं धन से सहियोग कर कार्यक्रम को सफल बनाएं.

पार्टी के जौन प्रभारी रविंद्र कुमार रॉय ने कहा की 2 अगस्त को सुपौल के मिलन टाउन हॉल में दीन के ग्यारह बजे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारों को विजय बनाने हेतु कुमारी मायावती के दिशा निर्देश को बताने हेतु सांसद रामजी गौतम नेशनल कोरडीनेटर बसपा का आगमन तय हुआ है. संविधान के सम्मान में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन संयुक्त रूप से दोनों जिला मधेपुरा और सुपौल का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें दोनों जिला के सभी सम्मानित पदाधिकारी भाग लेंगे, और 25 मे बीएसपी की सरकार बने,इसके हमसभी कार्यकर्ता मजबूती से कार्य करने को लेकर कटिबद्ध हैँ.

कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पप्पू चौधरी, ई कृष्णा नायक, बबलू कुमार, गणेश यादव,ललित राम, अनिल राम, मंटू ऋषिदेव, योगेंद्र राम, मिथलेश यादव, जयप्रकाश राम, निर्मल कुमार यादव, लखन भगत, रौशन ठाकुर, जीवन जी, मो अनवर, नागो यादव क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को सुपौल जाने को लेकर जागरूक कर रहे हैँ.

कार्यक्रम में बहन कु. मायावती,आकाश आनंद,ई. रामजी गौतम सांसद राज्यसभा व नेशनल कोऑर्डिनेटर (बसपा),उमाशंकर गौतम केन्द्रीय प्रदेश प्रभारी, बसपा बिहार,शंकर महतो प्रदेश अध्यक्ष बसपा, बिहार, ई. रामजी गौतम, सांसद राज्य सभा व नेशनल कोऑर्डिनेटर, बसपा,अति विशिष्ट अतिथि- मा. उमाशंकर गौतम, केन्द्रीय प्रदेश प्रभारी, बसपा विहार, शंकर महतो, प्रदेश अध्यक्ष, बसपा बिहार,विशिष्ट अतिथिः- मा. बलिराम प्रसाद, जोन प्रभारी रामलखन महतो, जोन प्रभारी, एड. रामकिशोर पाण्डे, जोन प्रभारी,रविन्द्र कु. यादव उपस्थित रहेंगें.

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

SIR के बहाने बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर कर रही विपक्षी मतदाताओं की सफाई

नगर की समस्या क़ो ले राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने डीएम क़ो सौंपा माँग पत्र

पत्रकार अजित अंजुम पर बिहार में एफआईआर दर्ज़,SIR से जुड़े मामले पर की थी रिपोर्टिंग,सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

उदाकिशुनगंज के गड्ढेनुमा खेत भी उगल रहे सोना,अब उदाकिशुनगंज के खेतों में भी हो रही है मखाने की खेती

मधेपुरा:जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह का एक दिवसीय मधेपुरा दौरा, पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

PK का तेजस्वी यादव पर हमला,बोले-तेजस्वी के पिताजी का राज नहीं है,जनता तय करेगी कि बिहार का राजा कौन होगा

Leave a Comment