देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

सहरसा:एमएनएस कालेज के महिला प्राध्यापकों नें धूमधाम से मनाया सावन महोत्सव

On: August 2, 2025 8:04 PM
Follow Us:
---Advertisement---

सहरसा:एमएनएस कालेज के महिला प्राध्यापकों नें धूमधाम से मनाया सावन महोत्सव

 

प्राध्यापिकाओं के द्वारा सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय, सहरसा में सावन महोत्सव मनाया गया । प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सावन के महीना में भगवान विष्णु योग निद्रा में होते हैं.भगवान शिव स्वयं विवाह में सम्मिलित नहीं होते हैं, इसलिए सावन महीने में विवाह एवं मांगलिक कार्य नहीं होता है.

डॉ लीना ने कहा कि सावन का महीना सिर्फ भगवान भोले से मांगने का ही नहीं दान, पुण्य एवं दूसरे को मदद करने का महीना है। इस मौके पर उन्होंने सावन सुना गीत रहल अछी, को गकर सुनाया.डॉ सुमन स्वराज ने कहा कि आप उपवास तोड़ते समय उचित भोजन करें जिसमें फल, प्रोटीन, साबुत अनाज जो आपको मजबूत महसूस कराए.

डॉ गौरी ने कहा कि सावन का महीना भगवान शिव का पवित्र महीना माना जाता है.भगवान शिव माता पार्वती की पूजा कर महिला अपने वैवाहिक जीवन के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगती है। डॉ इंदु कुमारी ने बतलाया कि स्त्रियां नई साड़ियां , चूड़ियां, मेहंदी एवं नए कपड़े पहनकर अपने को सजाती एवं संवारती है.यह सब हमारे संस्कृति से जुड़ा हुआ है. डॉ प्रीति ने कहा कि सावन का महीना भगवान शिव की पूजा करने और उनसे आशीर्वाद पाने के लिए मनाया जाता है ,क्योंकि महादेव भोलेनाथ सब पर दया करते हैं एवं इस महीने की पूजा में सबों की मनोकामना पूर्ण करते हैं.

डॉ सैय्यद रबाब फातिमा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे महाविद्यालय में सावन महोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है.इसमें भाग लेकर काफी रोमांचित महसूस कर रही हूं.डॉ रचिता ने कहा कि यह उमंग और उल्लास का महीना है । इस महीने में झूला झूलने की परंपरा रही है.डॉ गायत्री ने कहा कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है । कुछ लोग कांवर लेकर देवघर जाते हैं तो कई लोग अपने गांव के शिव मंदिर में जाकर ही भगवान पर जल चढ़ाते हैं.डॉ प्रेमलता ने कहा कि यह आयोजन मनोरंजन के साथ साथ सामाजिक संबंधों को मजबूत बनाने का काम करता है.

इस कार्यक्रम में डॉ खुशबू कुमारी,डॉ ज़ीनत अफसा ,डॉ सुलेखा कुमारी ,डॉ ममता कुमारी ,डॉ सत्यबाला, सुधा कुमारी,सुनीता कुमारी ,डॉ ममता ,डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ अनिरुद्ध कुंवर,डॉ धर्मव्रत चौधरी ,डॉ आर्य सिंधु,डॉ अनवारूल हक,डॉ सुभाष कुमार ,डॉ रंजय सिंह ,डॉ अनिल कुमार सिंह ,डॉ नृपेंद्र सिन्हा,डॉ प्रमोद सिंह ,मनीष कुमार सिंह , ओमप्रकाश सिंह,उदय कुमार ,सत्यम कुमार सहित कई शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

राजकीय पोलिटेकनिक में सात दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का सफल समापन 

आलमनगर और बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्रों में 54 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटे,आज लगेंगे विशेष कैंप

नौहट्टा में खराब सड़क और जलजमाव से नाराज़ ग्रामीणों ने फूंका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला

ईवीएम वीवीपैट प्रदर्शनी केंद्र के माध्यम से आम नागरिक एवं मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में किया जा रहा जागरूक 

इग्नू की पहली महिला कुलपति नियुक्त हुईं प्रो उमा कांजीलाल,क्षेत्रीय निदेशक नें बताया ऐतिहासिक 

मधेपुरा:उदाकिशुनगंज SH58 पर भीषण सड़क हादसा,एक युवक की मौके पर मौत,एक गंभीर रूप से घायल

Leave a Comment