मधेपुरा: भर्राही थाना क्षेत्र के नयानगर में रेलवे ट्रैक के पास मिला अज्ञात युवक का शव,गले के समीप ज़ख्म के निशान
मधेपुरा में रविवार को रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला.इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस और RPF को दी.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर पंचायत वार्ड संख्या एक समीप रविवार को रेलवे ट्रेक के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. शव देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सुचना मिलने पर भर्राही थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच में जुट गई है.पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई है.
जानकारी के अनुसार रविवार की अहली सुबह मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर पंचायत वार्ड संख्या एक समीप रेलवे ट्रेक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ था. शव को देखकर आसपास के लोग जमा हो गए. युवक की पहचान अबतक नहीं हो पाई है.पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.उन्होंने बताया की मृत युवक की पहचान की जा रही है.