NSDL IPO Allotment Status : NSDL IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे करें चेक, जानें स्टेप बाई स्टेप
NSDL IPO Allotment Status : नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का आईपीओ आज यानी 4 अगस्त, 2025 को अलॉटमेंट होने वाला है. कंपनी ने आईपीओ को 4,011.60 करोड़ रुपये इश्यू साइज रखा है. NSDL के आईपीओ में निवेशकों ने निवेश के लिए अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. इस आईपीओ में 41.02 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इस शेयर को 41 गुना से अधिक निवेशकों ने खरीदने के लिए अप्लाई किया है. यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 6 अगस्त, 2025 को लिस्ट हो सकता है.
इस शेयर में रिटेल निवेशकों ने अपने कोटे से 7.76 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 103.97 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने इस शेयर को 34.98 गुना बोली लगाई है. इससे यह साफ पता चलता है कि इस शेयर के आईपीओ में निवेशक को खूब दिलचस्पी है. जिससे निवेशक लगातार निवेश करते जा रहे हैं.
अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें ?
अगर आपने NSDL का IPO बुक किया है. तो आप यह जरूर देखना चाहते होंगे, आपका IPO बुक हुआ है, या नही, तो आप अलॉटमेंट का स्टेटस को चेक करके स्टेटस देख सकते हैं, जिसके बारे में स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया को बताया है, जिसे फॉलो करके आप चेक कर सकते है.
स्टेप 1 – IPO अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने के लिए आपको रजिस्ट्रार वेबसाइट linkintime.co.in पर विजिट करना पड़ेगा.
स्टेप 2 – अब आपको होम पेज खुलेगा, जिसमे इन्वेस्टर सर्विसेज सेक्शन में जाकर ‘पब्लिक इश्यूज’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 3 – अब नया पेज खुलेगा, जिसमे ड्रॉपडाउन लिस्ट से ‘NSDL IPO’ को चुनना है. जिसके बाद आपको अपना PAN नंबर और एप्लीकेशन नंबर या DP/क्लाइंट ID को दर्ज करना है.
स्टेप 4 – अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद ‘सबमिट’ के बटन पर क्लिक करना है. जिसके बाद आपके सामने IPO का अलॉटमेंट स्टेटस खुल कर सामने आ जायेगा.
BSE की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा भी आप अलॉटमेंट का स्टेटस को चेक कर सकते है. इसके लिए आपको BSE की वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर विजिट करना है. जिसके बाद आपको वेबसाइट पर ड्रॉपडाउन से ‘इक्विटी’ और ‘NSDL’ के विकल्प को चुनना है. जिसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर और PAN नंबर को दर्ज करना है. जिसके बाद आपके सामने IPO अलॉटमेंट का स्टेटस खुलकर सामने आ जायेगा, जिसमे आप देख सकते है, आपका IPO बुक हुआ है या नही .
http://bseindia.com/investors/appli_check.aspx
डीमैट अकाउंट में कब आएंगे शेयर ?
NSDL का जिन्ह निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट हुआ हैं , उनके डीमेट खाता में शेयर 5 अगस्त 2025 को शेयर करेगा, जिनको अलॉटमेंट में शेयर नही मिला ह, उन्हें उनका रुपया वापस भेज दिया जाएगा.