Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस में 1000 रुपया महीना जमा करने पर मिलेगे 71 हजार
Post Office RD Scheme : अगर आप भारतीय डाक विभाग की स्कीम में निवेश करना चाहते है, तो आप पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में निवेश करके भविष्य को बेहतर बना सकते हैं.पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने से रुपया पूरी तरह सुरक्षित रहता है. आइए डिटेल्स में आपको पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम के बारे में जानकारी देते है.
Post Office RD Scheme क्या है ?
भारतीय डाक विभाग के द्वारा ही पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम को शुरू किया गया है.पोस्ट ऑफिस आरडी योजना को पोस्ट ऑफिस रिकरींग डिपाजिट योजना के नाम भी जाना जाता है. यह निवेश करने की सबसे लोकप्रिय स्कीम है, पोस्ट ऑफिस में निवेश से रुपया पूरी तरह सुरक्षित रहता है. इस स्कीम में हर महीने निवेश करना होता है. जिससे आप 5 साल के लिए निवेश कर सकते है. जिस पर आपको आपके निवेश पर 7.1 प्रतिशत का चक्रवर्ती ब्याज मिलता है. आप इस स्कीम में निवेश के दौरान 50 राशि का लोन भी ले सकते है.
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम का ब्याज
अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवेश करते है. तो आपको 6.70 % का सालाना ब्याज मिलता है, वहीं सीनियर सिटीजन को 7.10 प्रतिशत का ब्याज मिलता है, जिससे आप अपने निवेश पर जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है.
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवेश
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में कम से कम आप 1000 रुपया महीना का निवेश कर सकते है. आप इस निवेश को 5 सालों तक निवेश कर सकते है। जिसपर आपका निवेश 60,000 रुपया होता है. जिसपर आपको 6.70 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है.इस हिसाब से आपको 5 सालों में 11,086 रुपया का ब्याज मिलता है. आपको पूरा निवेश 71,086 रुपया एक साथ मिलता है.
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम की विशेषताएं
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में कम से कम 1000 रुपया का हर महीने निवेश कर सकते है.
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में 6.70 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है.
आरडी स्कीम में 5 सालो के लिए निवेश कर सकते है.
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम का एक साल पूरा होने पर आप 50 % राशि का लोन ले सकते है.
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के लिए दस्तावेज
आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आईडी
बैंक खाता की पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के लिए आवेदन
पोस्ट ऑफिस के आरडी स्कीम में निवेश करने के लिए आपको अपने नजदीक के पोस्ट ऑफिस कार्यालय में जाना होगा, जहां से आप आरडी में निवेश के फॉर्म को लेकर फॉर्म को जमा करने के बाद आप पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में निवेश कर सकते है.