देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

गंगा में समाए मधेपुरा के दो युवक, तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

On: August 6, 2025 5:14 PM
Follow Us:
---Advertisement---

गंगा में समाए मधेपुरा के दो युवक, तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

 

मधेपुरा:सावन महीने की अंतिम सोमवारी को जल लेने गए मधेपुरा जिला के दो युवक गंगा की गर्जन में समा गए.तीन दिन बीत जाने के बावजूद अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों की आंखें दरवाज़े पर टिकी हैं, लेकिन उम्मीद की किरण धुंधली होती जा रही है.पहली घटना मधेपुरा प्रखंड के मानिकपुर नहायलपट्टी वार्ड संख्या 7 की है। यहां 19 वर्षीय युवक अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान कर महादेव के लिए जल लेने गया था.

बताया जा रहा है कि गंगा में स्नान करने के लिए अंदर घुसा उसी समय उसका पैर फिसल गया और वह सीधे गहरे पानी में गिर गया। परिजन और स्थानीय गोताखोरों द्वारा लगातार खोजबीन जारी है, लेकिन अब तक शव का कोई पता नहीं चल पाया है. घर में मातमी सन्नाटा पसरा है और माता-पिता बेसुध हो चुके हैं.

वहीं दूसरी घटना गोलपाड़ा प्रखंड के खोसकी पंचायत अंतर्गत अमुना गांव वार्ड संख्या 13 की है, जहां 18 वर्षीय युवक भी सावन सोमवारी पर जलाभिषेक हेतु दोस्तों संग गंगा किनारे गया था.दुर्भाग्यवश उसका भी पेड़ फिसलकर गंगा में समा गया.

घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी रही, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद लापता युवकों का कोई पता नहीं चला है. दोनों घटनाओं ने इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया है.परिजनों की चीख-पुकार और ग्रामीणों की व्याकुलता ने माहौल को गमगीन बना दिया है.लोगों ने प्रशासन से एनडीआरएफ टीम की त्वरित सहायता की मांग की है, ताकि लापता युवकों की तलाश और तेज़ की जा सके.

परिजनों ने प्रशासन से अपील की है कि एसडीआरएफ या एनडीआरएफ की मदद से शव की तलाश करवाई जाए ताकि वे कम से कम अपने बच्चों का अंतिम दर्शन कर सकें और हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया जा सके.सवाल यह भी है हर वर्ष महादेव घाट पर घटना होती रहती है फिर भी पुलिस प्रशासन विभागीय अधिकारी कोई संज्ञान नहीं लेत हैं?

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त बैठक़

बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ ने जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन,पंचायत पर्यवेक्षक के पद को सृजित कर समायोजित करने की मांग

3 करोड़ 90 लाख की लागत से बना लाइट ओवर ब्रिज, सांसद ने किया उदघाटन

सहरसा:एमएनएस कालेज के महिला प्राध्यापकों नें धूमधाम से मनाया सावन महोत्सव

राजकीय पोलिटेकनिक में सात दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का सफल समापन 

आलमनगर और बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्रों में 54 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटे,आज लगेंगे विशेष कैंप

1 thought on “गंगा में समाए मधेपुरा के दो युवक, तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल”

  1. It’s fascinating how quickly platforms like ph799 ph link cater to our need for instant gratification-that immediate anticipation is a huge driver! The streamlined access & quick deposits really tap into that psychological impulse. 🤔

    Reply

Leave a Comment