सहरसा:रेलवे ट्रैक पर 55 वर्ष बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, जाँच में जुटी पुलिस
सहरसा जिले के सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के बिसनपुर बलुआहा रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे एक 50 वर्षीय अज्ञात शख्स का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव के गले और शरीर पर धारदार जख्म के निशान पाए गए हैं. मृतक शख्स की पहचान सुपौल जिले के छातापुर के रहने वाले जगदेव भिलवार के रूप में की गई है.
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद सोनबरसा कचहरी पुलिस संदीप राम दरोगा अपने दलबल के साथ और fsl की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी गई ,आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरने की वजह से शख्स की मौत हुई है. हालांकि हत्या है या फिर हादसा पुलिस की टीम इन सभी बिंदुओं पर बारीकी से तफ्तीश में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि, सोनबरसा कचहरी स्टेशन से लेकर परविर्निया हाल्ट के बीच आए दिन इस तरह की घटना रेल ट्रैक पर बराबर होते रहती है, 1 साल में 10 से अधिक घटना हो चुकी है, ग्रामीणों ने कहा अगर सोनबरसा कचहरी पुलिस प्रशासन द्वारा रात्रि गश्ती अगर तेज कर दिया जाए तो यह कंट्रोल हो सकता है,
It’s easy to get carried away with online casinos, so setting limits is key. I saw ph799 ph app download apk offers quick access & deposit, streamlining the fun-but responsible play first, always! It’s about enjoyment, not chasing losses.
👍👍