Oppo K13 Turbo फोन भारत में 11 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Oppo K13 Turbo : ओप्पो कंपनी अपना नया फोन ओप्पो K13 टर्बो 5G और ओप्पो K13 टर्बो प्रो को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है, कंपनी अपने दोनों फोन को 11 अगस्त 2025 को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है. कंपनी ने अपने यह दोनों फोन को पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया था, अब भारत में लॉन्च की तैयारी है.फोन में दमदार 7000mAh की बैटरी मिलती है, वही फोन कई आधुनिक फीचर्स के साथ आने वाला है. आइए डिटेल्स में आपको हम ओप्पो K13 टर्बो और प्रो फोन के बारे में जानकारी देने वाले है.
Oppo K13 Turbo Series Price
ओप्पो K13 टर्बो फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 25,000 रुपया कम से कम होने वाली हैं. वहीं इसके ओप्पो K13 टर्बो प्रो फोन के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 30,000 रुपया के आस पास होने वाली हैं, यह दोनों मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में आते हैं.
Oppo K13 Turbo Series Features
ओप्पो के दोनों फोन में दमदार प्रोसेसर देखने को मिलता है. फोन में मीडियाटेक Dimensity 8450 चिपसेट का दमदार प्रोसेसर मिलता है, वही प्रो फोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट का प्रोसेसर मिलता है. फोन में 12GB रैम और 16GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित ColorOS 15 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। ओप्पो K13 Turbo फोन में IPX6, IPX8 और IPX9 रेटिंग सपोर्ट मिलता हैं, यह फोन को पानी और धूल मिट्टी से फोन को सुरक्षित रखती है.
Oppo K13 Turbo Series Battery
ओप्पो K13 टर्बो फोन में 7000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, फोन में एक दिन का बैकअप के साथ आता है. यह गेमिंग फोन है, इस फोन में इन-बिल्ट कूलिंग फैन भी देखने को मिलता है, यूजर्स इस फोन का काफी समय से इंतजार कर रहे थे.यह फोन गेमिंग और वीडियो एडिटिंग के दौरान फोन को ठंडा रखता है.
Oppo K13 Turbo Series Display
फोन में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, फोन 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आता है, फोन की डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, फोन में PUBG गेम खेलने के लिए शानदार डिस्प्ले दिया जाता है.
Oppo K13 Turbo Series Camera
ओप्पो K13 Turbo में 50MP का मुख्य कैमरा सेटअप मिलता है, वही सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है. इसके साथ ही कैमरा में Ai फीचर्स भी देखने को मिल सकते है.