BSF Constable Tradesman Recruitment 2025:.BSF में कॉन्स्टेबल के 3588 पदों पर निकली भर्ती
BSF Constable Tradesman Recruitment 2025 : सीमा सुरक्षा बल यानी BSF में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए नौकरी करने का शानदार मौका आया है. BSF ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के कुल 3,588 पदों पर आवेदन के लिए आमंत्रित किया गया हैं. इस भर्ती में पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, जिसमें 3,406 पद पुरुष उम्मीदवार और 182 पद महिला उम्मीदवार के लिए है. इस पदों में आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 अगस्त 2025 तक है, इसमें आप भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के द्वारा आवेदन कर सकते है. आईए डिटेल्स में आपको BSF कांस्टेबल भर्ती के बारे में बताते है.
BSF Constable Tradesman के लिए आयु
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक चाहिए. वही भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलती है. इच्छुक उम्मीदवार को एसी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की आयु छूट मिलती है.
BSF Constable Tradesman Fees
बीएसएफ की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क को 100 रुपया तय किया गया है. वही SC/ST वर्ग और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए भर्ती शुल्क शून्य है. आप आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है.
शैक्षणिक योग्यता
बीएसएफ के कांस्टेबल की भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स भी होना अनिवार्य है. चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाता है.
चयन प्रक्रिया
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन भर्ती का चयन प्रकिया निम्न प्रकार से है.
पहला चरण – शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) होगा।
दूसरा चरण – लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
तीसरा चरण – दस्तावेज सत्यापन
लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जो 100 अंकों के होंगे. सवाल सामान्य जागरूकता, गणित, अंग्रेजी और हिंदी विषयों से होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी और सभी प्रश्न कक्षा 10वीं स्तर के होंगे.
BSF Constable Tradesman Apply
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन भर्ती में आवेदन के स्टेप निम्न प्रकार से है, जो निम्न प्रकार से है.
BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजित करे.
अब होम पेज खुलेगा, जिसमें BSF Constable Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
अब फॉर्म में नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन करें.
मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें.
यदि लागू हो तो परीक्षा शुल्क जमा करें. फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारी जांच लें और फिर एक प्रिंट आउट निकाल लें.