मधेपुरा में अपराध की योजना बनाते हुए तीन अपराधी गिरफ्तार,देशी कट्टा,जिन्दा कारतूस,चाकू बरामद
मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से देसी कट्टा,जिन्दा कारतूस,चाकू, फाइटर आदि बरामद किया है. मामले में पुलिस ने तीनों को पकडकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया की पुलिस मुख्यालय बिहार पटना एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र सहरसा के आदेशानुसार मधेपुरा पुलिस द्वारा लगातार सघन वाहन चेकिंग एवं अपराधकर्मी के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है.इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशानुसार पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष पुरैनी के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तीनपीपरिया दुर्गापुर के पीछे डायनेज के समीप अपराध की योजना बनाने की सूचना पर छापामारी किया गया.
जिसमें दो अपराधी एवं एक विधि विरूद्ध बालक को पकड़ा गया एवं अन्य भाग गया. पकड़ाये अपराधी के तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा, मोबाईल, चाभी का गुच्छा, चाकू फाईटर एवं मोटरसाईकिल बरामद हुआ.अपराधी के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर मो० बुलबुल के गैरेज से एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
गिरफ्तार अपराधी मो० फहीम उर्फ डी०एस०पी उम्र करीब 38 वर्ष, पिता मो० बोधू सा०-रसूल टोला चंदा, वार्ड न0-12.मो0 अफताब उम्र करीब 22 वर्ष,पिता मो० जब्बार सा० औराय, वार्ड न0-12 दोनों थाना-पुरैनी, जिला-मधेपुरा का रहने वाला है. इसमें एक विधि विरूद्ध बालक भी शामिल है.
इन अपराधियों के पास से देशी कट्टा- 02,जिन्दा कारतूस-01,फाईटर 01,चाकू-01, मोबाईल-03, मोटरसाईकिल-01 बरामद किया गया है.
छापामारी दल में पुरैनी थानाध्यक्ष पु०नि० राघव शरण,पु०अ०नि० दीनानाथ सिंह,पु०अ०नि० शंभू कुमार, पु०अ०नि० कुन्दन पासवान,थाना के अन्य पुलिसकर्मी,चौकीदार शामिल थे.