Honda Unicorn बाइक को खूब पसंद कर रहे युवा, मिलता है 60KM का माइलेज
Honda Unicorn: भारतीय बाजार में होंडा कंपनी की टू व्हीलर सेक्टर में होंडा की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है. आपको होंडा की बाइक को सड़कों पर खूब देखा होगा. होंडा कंपनी ने बीते जुलाई महीना में 5 लाख से अधिक यूनिट की बिक्री को किया है. इस दौरान होंडा कंपनी ने अपनी होंडा यूनिकॉर्न की डिमांड भारतीय बाजार में काफी ज्यादा है. इस बाइक का TVS Apache और Bajaj Pulsar 150 से सीधा मुकाबला होता है. आइए डिटेल्स में हम आपको होंडा यूनिकॉर्न बाइक बारे में जानकारी देने वाले है.
Honda Unicorn Price
होंडा कंपनी की लोकप्रिय बाइक यूनिकॉर्न बाइक की शुरुआती कीमत 1 लाख 19 हजार रुपया है, यह कीमत आपके शहर के हिसाब से कम और ज्यादा भी हो सकती है.
Honda Unicorn Features
होंडा यूनिकॉर्न बाइक में काफी जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते है. इस बाइक में आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले धांसू फीचर्स भी देखने को मिलते है। होंडा यूनिकॉर्न में सिंगल चैनल ABS मिलता हैं, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कम्फर्टेबल सीटिंग और मल्टी कलर ऑप्शन भी इस बाइक में देखने को मिलते हैं, यह बाइक को युवा और बुजुर्ग लोगों को खूब पसंद आती है. यह एक शानदार आकर्षक लुक के साथ आने वाली बाइक है। बाइक में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है.
Honda Unicorn Engine
होंडा यूनिकॉर्न बाइक में काफी दमदार इंजन मिलता है, बाइक में इंजन 162.7cc, 4 स्ट्रोक, BS-VI सिंगल सिलेंडर के साथ आता है। वही इंजन में 13 bhp पावर और 14.58 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने वाली दमदार क्षमता वाला इंजन मिलता है. होंडा यूनिकॉर्न के इस बाइक में इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आती है. वही इस बाइक की टॉप स्पीड 106 किलोमीटर प्रति घंटा की मिलती है.
Honda Unicorn Mileage
होंडा यूनिकॉर्न बाइक में शानदार फ्यूल एफिशियंसी देखने को मिलता है, बाइक में ARAI क्लेम्ड का माइलेज 60 किलो मीटर तक की यात्रा को एक लीटर फ्यूल में तय कर सकते है.वही इस बाइक में आपको 13 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। एक बार में फ्यूल टैंक को फुल करने के बाद आप 780 किलोमीटर तक की लंबी यात्रा को आसानी से तय कर सकते है. यह बाइक कंपनी ने लॉन्ग यात्रा के लिए पेश किया है. यह एक पावरफुल माइलेज वाली दमदार होंडा यूनिकॉर्न बाइक है.
Honda Unicorn Color
होंडा कंपनी की यूनिकॉर्न बाइक कई धांसू कलर ऑप्शन में आती है, जिसमें पर्ल इग्निस ब्लैक, रेडिएंट रेड मैटेलिक और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक जैसे कलर्स में बाइक को खरीद सकते है, वही इस बाइक को बीते 2 दशकों से भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं. लेकिन इस बाइक में अभी कोई बदलावा देखने को नहीं मिलता है.