मधेपुरा में स्वतंत्रता दिवस में लापरवाही,बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण,राष्ट्रीय ध्वज का अपमान
मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस में लपरवाही बरतने का मामला प्रकश में आया है.मामले में बीडीओ ने विद्यालय के प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण पूछा है.क्षेत्र में उक्त मामले को लेकर तरह तरह के चर्चाओं बाजार गर्म है.लोग विद्यालय प्रसाशन पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैँ.
जानकारी के अनुसार पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के नवo प्राथमिक विद्यालय भतौनी पश्चिम के प्रधानाध्यापिका के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडोतोलन किया गया.झंडोतोलन के पश्चात दूसरे दिन भी राष्ट्रीय ध्वज नहीं उतारा गया. आसपास के लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज के तस्वीर को कई सोशल समूह में वाइरल कर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताते हुए कार्यवाही की मांग करने लगे हैँ.
मामले में पुरैनी प्रखंड के बीडीओ ने नवo प्रार्थमिक विद्यालय के प्रधानाध्यपिका दृष्टि सिंह से स्वतंत्रता दिवस में लापरवाही बरतने को लेकर स्पष्टीकरण पूछा है. जिसमें उन्होंने कहा है की स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानाध्यापिका के द्वारा झण्डोत्तोलन करने के उपरांत 16 अगस्त को दिन के 12:13 बजे अपराहन तक राष्ट्रीय ध्वज को नहीं उतारा गया.यह कृत्य उनके द्वारा लापरवाही एवं राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का द्योतक है.उन्होंने 24 घंटे के अंदर इस संदर्भ में स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी के समक्ष सदेह उपस्थित होकर समर्पित करने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर अनुशासनिक कारवाई हेतु संसूचित करने की चेतावनी दी गई है.