देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

मधेपुरा पुलिस ने दो देशी कट्टा के साथ तीन अपराधी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

On: September 23, 2025 8:42 PM
Follow Us:
---Advertisement---

मधेपुरा पुलिस ने दो देशी कट्टा के साथ तीन अपराधी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर खोड़ा के समीप दो देशी कट्टा के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस मामले में अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा चुनाव एवं पर्व त्योहार के मद्देनजर रखते हुए उदाकिशुनगंज थाना अन्तर्गत 22 सितंबर को 13:15 बजे दिन में उदाकिशुनगंज स्थित हरिहर साह महाविद्यालय के पास विशेष छापामारी एवं वाहन चेकिंग क्रम में एक मोटर साईकिल पर दो सवार व्यक्ति तेजी से कॉलेज चौक के तरफ से आ रहा था, जिसे रूकने का ईशारा किया तो मोटर साईकिल घुमाकर पीछे की ओर भागने लगा, जिसे साथ के बल के सहयोग से मोटर साईकिल सहित पकड़ा गया.

पकड़ाये के व्यक्ति के तलाशी के क्रम में गुलशन कुमार के बायें कमर से खोसा हुआ एक लोहे का बना देशी कट्टा एवं एक रियलमी कम्पनी का मोबाईल तथा सुमित कुमार के पहने हुए जिन्स के जेब से विवो कम्पनी का मोबाईल एवं टी०वी०एस० कम्पनी का मोटर साईकिल बरामद किया गया है. अवैद्य हथियार रखने के आरोप में गुलशन कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता-सुरेश मंडल, सुमित कुमार करीब 19 वर्ष पिता-अरूण मंडल, दोनों सा०-तीनटेंगा वार्ड नं0-11, थाना-उदाकिशुनगंज मधेपुरा के विरूद्ध उदाकिशुनगंज थाना में प्रार्थमिकी दर्ज कर उक्त दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.काण्ड का अनुसंधान जारी है.

इसी क्रम में 22 सितंबर को ही समय 3 बजकर 55 मिनट के संध्या में गुप्त सूचना मिली कि बैंक चौक, उदाकिशुनगंज के पास आयुष मोबाईल दुकान में एक व्यक्ति अपने कमर में हथियार खोसे हुए मोबाईल बनबाववे गया है.उक्त सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक टीम गठित कर बैंक चौक, उदाकिशुनगंज के पास आयुष मोबाईल दुकान में जैसे ही पहुँचा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर दुकान से निकल कर भागने का प्रयास किया, जिसे साथ के बल के सहयोग से उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया.पकड़ाये व्यक्ति के तलाशी के क्रम में सुनील कुमार के बायें कमर से खोसा हुआ एक लोहे का बना देशी कट्टा एवं पहने हुए जिन्स के जेब से रेडमी कम्पनी का मोबाईल बरामद किया गया है.

छापेमारी दल में पु०अ०नि० नीरज कुमार,पु०अ०नि० अजीत कुमार,पी०टी०सी०-463 रामवृक्ष कुमार मंडल,हवलदार मुकेश कुमार सिंह,सशस्त्र बल शामिल थे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment