देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

टोटो रिक्शा से की जा रही थी विदेशी शराब की तश्करी,पुलिस ने धड़ दबोचा

On: December 20, 2024 7:39 PM
Follow Us:
---Advertisement---

टोटो रिक्शा से की जा रही थी विदेशी शराब की तश्करी,पुलिस ने धड़ दबोचा

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पूर्णियां जिले में टोटो रिक्शा से विदेशी शराब की तश्करी की जा रही थी।टोटो के माध्यम से शराब की खेप एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा रहा था।इसी दौरान 19 दिसंबर को फणीश्वर नाथ रेणु टी०ओ०पी० प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि एक टोटो वाहन से विदेशी शराब की खेप रामबाग की ओर से भूतनाथ मंदिर की ओर जा रहा है। इस सूचना के आलोक में फणीश्वर नाथ रेणु टी०ओ०पी० प्रभारी शबाना आजमी के द्वारा जी०एम०सी०एच० पूर्णियाँ के पीछे पोस्टमार्टम गेट के पास वाहनों की सघन जाँच प्रारंभ की गई।वाहन जाँच के क्रम में रामबाग की ओर से आ रही एक टोटो वाहन पुलिस के वाहन चेकिंग को देखकर टोटो वाहन घुमाकर भागने का प्रयास किया।जिसे साथ के पुलिस बल के द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। वाहन चालक का नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मो० मासूम, उम्र 24 वर्ष, पिता-मो० सलाम सा०-गैयारी, वार्ड नं0-06, थाना-अररिया नगर थाना, जिला-अररिया बताया। तत्पश्चात चालक तथा टोटो वाहन की विधिवत तलाशी ली गयी तो टोटो वाहन से कुल 15.930 लीटर विदेशी शराब तथा चालक के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ। बरामद विदेशी शराब, टोटो वाहन एवं मोबाइल को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।छापेमारी दल में पु०अ०नि०-सह-प्रभारी शबाना आजमी,पी०टी०सी०/04-आलोक चौधरी सहित आदि कई पुलिसकर्मी शामिल थे।टी०ओ०पी प्रभारी शबाना आजमी ने बताया कि शराब कारोबारियों के ऊपर कार्यवाही किया जाता रहा है।बिहार में पूर्ण शराबबंदी है।ऐसे में तश्करी करने वाले के ऊपर पुलिस की कड़ी निगरानी रहती है।हर परिस्थिति में ऐसे लोगों को जेल भेजा जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment