देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

मवेशी व्यापारी से लूटकांड की घटना का पर्दाफाश, तीन को किया गिरफ्तार

On: December 22, 2024 1:07 PM
Follow Us:
---Advertisement---

मवेशी व्यापारी से लूटकांड की घटना का पर्दाफाश, तीन को किया गिरफ्तार

:-लूट की राशि में से एक लाख 11 हजार 900 रुपये किया गया बरामद

न्यूज़96इंडिया,बिहार

किशनगंज पोठिया थाना क्षेत्र में 17 दिसम्बर को मवेशी कारोबारी से हुई लुट की घटना का उद्भेदन कर लिया है। एसपी सागर कुमार द्वारा गठित टीम ने महज 48 घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार बदमाशों में मोहम्मद युनुस उर्फ यूसुफ फुलहरा पोठिया, जेरला उर्फ जियाबूल व पोठिया व हसीबुल हक पोठिया मिलिक बस्ती का रहने वाला है।लूटी गई 1 लाख 11 हजार 900 की राशि बरामद की गई है।एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार के देर संध्या प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि घटना के उद्भेदन के लिए ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था। टीम के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाते हुए घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य बद‌माशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पहले युनुस और जेबला को गिरफ्तारी किया गया। इनके पास से लूटी गई राशि व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया। इनकी निशानदेही पर तीसरे बदमाश को पकड़ा गया।

इस घटना के उद्भेदन में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन, बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, अरार्बारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार, छतरगाछ कैंप प्रभारी राजू कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक विपिन कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, सुजीत कुमार, तकनीकी सेल के इरफान व मनीष शामिल थे।

बदमाशों का रहा है आपराधिक इतिहास:-

लूट की घटना में शामिल दो बदमाशों का अपराधिक इतिहास रहा है। इनके विरुद्ध संगीन धाराओं में मामले दर्ज है। युनूस के विरुद्ध पोठिया थाना में में में दो, कोचाधामन थाना में दो, पौआखाली एक, टेढ़ागाछ थाना में एक, बहादुरगंज थाना एक, पहाड़‌कट्टा में एक मामले दर्ज है। जेबला उर्फ जियाबुल के विरुद्ध पोठिया व ठाकुरगंज थाने में एक-एक मामले दर्ज है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment