देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

17 लीटर शराब के साथ एक तश्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल से ले जा रहा था विदेशी शराब

On: December 28, 2024 7:45 PM
Follow Us:
---Advertisement---

17 लीटर शराब के साथ एक तश्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल से ले जा रहा था विदेशी शराब

:-पूर्णियां जिले के अमौर थाना अंतर्गत की गई कार्यवाही,जिसमें 17 लीटर शराब के साथ एक तश्कर को किया गया गिरफ्तार

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पूर्णियां जिले के अमौर थाना अंतर्गत एक शराब तश्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर को को खाड़ी महिनगाँव ओ० पी० (अमौर थाना) के पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ दुलालगंज मदरसा के पास वाहन जाँच कर रहे थे।

वाहन जाँच के क्रम में डमराहा घाट से सरसी मलहना गाँव की तरफ जा रहा एक मोटरसाइकिल सवार वाहन जाँच को देखकर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया। जिन्हें साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम राजेश कुमार, 31 वर्ष, पिता स्व० उमेश भगत, सा०-बरैटा गढ़बनैली,थाना-कसबा पूर्णियाँ का रहने वाला बताया।

पकड़ाये व्यक्ति एवं मोटरसाइकिल की विधिवत तलाशी ली गई तो मोटरसाइकिल में अलग-अलग जगह पर छुपा कर रखे गए कुल 17.220 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

बरामद विदेशी शराब एवं मोटरसाइकिल को पुलिस ने विधिवत रूप से जप्त करते हुए तश्कर को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment