देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

देशी पिस्टल,नकदी और मोबाइल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

On: December 31, 2024 3:42 PM
Follow Us:
---Advertisement---

देशी पिस्टल,नकदी और मोबाइल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

:-पूर्णियां जिले के मधुबनी थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो अपराधी को एक देशी पिस्टल,नकदी और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

30 दिसंबर को पूर्णियां जिले के मधुबनी पुलिस ने दो अपराधी को एक देशी पिस्टल,नकदी और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगा था।जिसे पुलिस ने दबोच कर पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर को पूर्णियां जिले के मधुबनी थाना की पुलिस संध्या गश्ती कर रहे थे।गश्ती के क्रम में भुतहा चौक से जनता चौक जानेवाली रास्ते पर रेलवे ढ़ाला के पहले पुलिया के पास वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। वाहन जाँच के क्रम में भुतहा चौक की ओर से एक काला रंग का अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आ रहे थे।

जिन्हें जाँच हेतु रूकने का ईशारा किया गया तो मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल घुमाकर तेजी से भागने का प्रयास किया।जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।पकड़ाये गए व्यक्तियों का नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम राजीव राय (20), पिता-मो० इबरार, सा०-बड़ी चातर, थाना-फलका, जिला-कटिहार तथा अबुल कलाम, उम्र 22 वर्ष, पिता-मो० ईकराम, सा०-लदवा, थाना-डगरूआ, जिला पूर्णियाँ बताया।

बरामद देशी पिस्टल,मोबाइल एवं नकदी

नाम पता पूछने के पश्चात दोनों व्यक्तियों की विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देशी पिस्टल,दो मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक मोटरसाइकिल एवं 6,000 हज़ार रुपये नकद बरामद किया गया।

बरामद सभी सामानों को विधिवत जप्त करते हुए दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

छापामारी दल में पु०अ०नि० राजनारायण सिंह, पु०अ०नि० सन्नी कुमार, सि0-139-रमेश कुमार,मोनू कुमार एवं अन्य कर्मी शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment