देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

विदेशी शराब के साथ पश्चिम बंगाल का एक तस्कर गिरफ्तार,पिकअप वाहन भी जप्त

On: January 8, 2025 8:04 PM
Follow Us:
---Advertisement---

विदेशी शराब के साथ पश्चिम बंगाल का एक तस्कर गिरफ्तार,पिकअप वाहन भी जप्त

:-किशनगंज जिले की पुलिस ने एक पिकअप वाहन के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।तस्कर के पास से 650 लीटर शराब बरामद किया गया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के किशनगंज जिले की पुलिस शराब कारोबारियों के ऊपर शिकंजा कस रही है।लगातार शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।किशनगंज जिला अंतर्गत गलगलिया थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कुल-648 ली0 विदेशी शराब बरामद किया है।जिसमें 1 पिकअप वाहन को जप्त करते हुए 1 तस्कर को किया गया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के निर्देशानुसार में शराब एवं अन्य मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 07 जनवरी को गलगलिया थाना को गुप्त सूचना मिली थी, कि पश्चिम बंगाल की ओर से एक सब्जी लदे एक सफेद रंग पिकअप वाहन से विदेशी शराब की बड़ी खेप तस्करी की जाने वाली है।

इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु तत्काल गलगलिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गलगलिया बस स्टैंड में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इसी क्रम में बंगाल की ओर से आ रही पिकअप वाहन जिसका रजि0-WB73D2092 को रोकने का ईशारा किया गया तो पिकअप वाहन के चालक पुलिस बल को देखते ही वाहन को छोड़कर बंगाल की ओर भागने में सफल रहा।पिकअप वाहन के सह चालक के साथ वाहन रजि०-WB73D2092 जाँच के लिए थाना लाया गया।जहाँ वाहन की विधिवत् तालाशी ली गयी।जिसमें कुल 648 ली० अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।विदेशी शराब बरामद होने के पश्चात पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पिकअप को जप्त किया एवं एक तस्कर को जेल भेज दिया।

तस्कर के पास 648 ली० अंग्रेजी शराब,एक पिकअप वाहन,एक मोबाईल फोन बरामद किया गया।गिरफ्तार तस्कर अजय राय पिता रोमनी राय,माटीगाड़ा, जिला-दार्जिलिंग, पं० बंगाल का रहने वाला है।

छापामारी दल में परि०पु०अ०नि० राकेश कुमार, थानाध्यक्ष, गलगलिया थाना,परि०पु०अ०नि० मन्नु कुमारी, अपर थानाध्यक्ष,स०अ०नि० विजय प्रताप यादव,स०अ०नि० छविला हाजरा,हवलदार रामदुलार सिंह, सि० चांद किशोर बास्की,सि० किरण कुमारी, सि० मनीषा कुमारी आदि शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment