देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

मधेपुरा नगर परिषद के ईओ ( कार्य पालक अभियंता)पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए 16 वार्ड पार्षदों ने डीएम से की जांच की मांग

On: January 15, 2025 8:33 AM
Follow Us:
---Advertisement---

मधेपुरा नगर परिषद के ईओ ( कार्य पालक अभियंता)पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए 16 वार्ड पार्षदों ने डीएम से की जांच की मांग

न्यूज़96इंडिया,रंजीत कुमार/मधेपुरा

मधेपुरा नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं धाँधली के आरोप-प्रत्यारोप की गहमागहमी के बीच 16 वार्ड पार्षदों का हस्ताक्षरित ज्ञापन के साथ पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह को ज्ञापन सौंप अपने स्तर से जाँच कमिटी का गठन कर नगर परिषद मधेपुरा में हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।

वार्ड पार्षदों का आरोप है कि मधेपुरा नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री तान्या कुमारी जनहित के कार्य को न करके नियम परिनियम को ताक पर रखकर नगर परिषद के सामान्य बोर्ड, सशक्त स्थाई समिति एवं प्रशासनिक स्वीकृति के बिना ही गुणवत्तावीहिन और स्टीमेट से कम सैकड़ों विभागीय (खुद से) बिना निविदा के कार्य करके करोड़ों रूपये की निकासी अवैध तरीके से की गई, जो जाँच का विषय है।

जिला पदाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में पार्षदों ने आरोप लगाया है कि मधेपुरा नगर परिषद में कुल 16 प्याऊ में एक करोड़ चौवालीस लाख, अस्सी हजार रूपये की निकासी अवैध तरीके से की गई। जिसकी स्वीकृति न तो नगर परिषद के सामान्य बोर्ड एवं सशक्त स्थाई समीति से ली गई है। नगर परिषद मधेपुरा अंतर्गत लगभग एक वर्ष पूर्व ही एक करोड़ पच्चीस लाख रूपये का सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित किया गया था। इसके बावजूद बिना निविदा, बिना नगर परिषद के सामान्य बोर्ड एवं सशक्त स्थाई समीति के सहमति से कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा विभागीय रूप से मरम्मती के नाम पर तीस लाख रूपये की अवैध निकासी की गई है।

नगर परिषद मधेपुरा में जिस शौचालय का निमार्ण लगभग एक वर्ष पूर्व ही 4 से 5 लाख रूपये में की गई, उसी शौचालय को बिना निविदा के विभागीय रूप से 7 से 12 लाख रूपये में सिर्फ जिर्णोद्धार के नाम पर करोड़ों रूपये की अवैध निकासी की गई है। वही चिल्ड्रेन पार्क अवस्थित शौचालय का जिर्णोद्धार के नाम पर सात लाख उनचास लाख रुपये की अवैध निकासी की गयी है। इसके अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना में धाँधली के साथ साथ नगर परिषद में कार्यरत सहायक दीपक कुमार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।

वार्ड पार्षदों ने कहा कि नगर परिषद मधेपुरा के जनता के साथ हो रहे गुणवत्तविहीन कार्य एवं सरकारी राशि का बंदरबाँट हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। मांग पूरी नहीं होने पर हम नगर परिषद के मुख्य द्वार पर आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

मधेपुरा में स्वतंत्रता दिवस में लापरवाही,बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण,राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

आलमनगर-खाड़ा-माली रोड में अतिक्रमण से राहगीर हो रहे परेशान, प्रशासन बने मूकदर्शक 

सहरसा:मैथिली भाषाक दशा और दिशा पर विद्यापति चेतना समिति द्वारा गोष्ठी आयोजित 

राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त बैठक़

गंगा में समाए मधेपुरा के दो युवक, तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ ने जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन,पंचायत पर्यवेक्षक के पद को सृजित कर समायोजित करने की मांग

Leave a Comment