मधेपुरा में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या,नग्न अवस्था में मिला शव,शिनाख्त नहीं,जाँच में जुटी पुलिस

0
750

मधेपुरा में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या,नग्न अवस्था में मिला शव,शिनाख्त नहीं,जाँच में जुटी पुलिस

:-मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज मधुबन पंचायत क्षेत्र में एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या,पुलिस जाँच में जुटी

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के मधुबन पंचायत में एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है।हालांकि अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया है।जांच पड़ताल की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के मधुबन पंचायत के तीनटेंगा नहर के समीप खेत मे एक व्यक्ति की लाश मिली है।लाश क्षत-विक्षत स्थिति में पाई गई है।मृत व्यक्ति के शरीर पर तेज धरदार हथियार के निशान पाएं गए हैं।आँख को किसी धारदार हथियार से निकाल लिया गया है।गले पर जख्म का निशान पाया गया है।मृत व्यक्ति के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था।मृत व्यक्ति की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।

आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि वह खेत मे काम करने गए थे।इस दौरान उन्होंने देखा कि एक लाश खेत मे पड़ी हुई है।जिसके बाद लोगों ने उदाकिशुनगंज थाने को सूचना दी।सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लिया।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है।शव की शिनाख्त की जा रही है।जाँच पड़ताल जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here