देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

सीएम ने बिहार पुलिस के 21,391 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र,सरकार का प्रयास हर घर और हर हाथ में रोजगार हो :नीतीश कुमार

On: June 29, 2025 10:10 AM
Follow Us:
---Advertisement---

सीएम ने बिहार पुलिस के 21,391 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र,सरकार का प्रयास हर घर और हर हाथ में रोजगार हो :नीतीश कुमार

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार पुलिस के 21,391 चयनित अभ्यर्थियों को पटना के बापू सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र बांटे गए.इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे.


बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में 21,391 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार पुलिस के 21,391 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र का वितरण किया. हमें उम्मीद है कि आप सभी बिहार और समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे.चयनित सभी अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं.

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

एक दिन में 21,391 युवाओं के हाथों पक्की नौकरी का पत्र मिलने से इनके परिवारों के जीवन स्तर में बड़ा बदलाव लाएगा। एनडीए सरकार का प्रयास है कि हर घर और हर हाथ में रोजगार हो. एनडीए सरकार ने ही नौकरियां दी हैं.


एनडीए सरकार ही आज भी नौकरियां दे रही. एनडीए सरकार ही कल भी नौकरी देगी। हम जो कहते हैं वो करते हैं। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए बिहार में लगातार पुलिसकर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है.

24 नवंबर 2005 को नई सरकार बनने के समय बिहार पुलिस में कार्यरत बल की संख्या मात्र 42,481 थी। वर्ष 2006 से कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए पुलिस बल की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की गई.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

सरकार ने तय किया है कि पुलिस बल की संख्या को और बढ़ाना है और इसके लिए कुल 2 लाख 29 हजार से भी अधिक पदों का सृजन कर तेजी से पुलिसकर्मियों की बहाली की जा रही है। स्वीकृत बल के अनुरूप सभी पदों को इस साल के अंत तक भर दिया जाएगा.

इससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बढ़ेगी और आम नागरिकों की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी.

सीएम नीतीश ने डीजीपी को दिया आदेश:-

सीएम नीतीश ने कहा कि हमने 2 साल पहले ही कहा था कि अब पुलिस में संख्या होनी चाहिए 2 लाख 29 हजार। ये लोग अब काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, अनुरोध किया काम करिए, तेजी से करिए। तब इन लोगों ने कहा कि तय किया है 55 हजार अलग से करेंगे। क्यों नहीं तेजी से कर रहे हैं.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

इसके बाद सीएम नीतीश ने कहा कि, जब कह दिया था कि 55 हजार करेंगे तो क्यों नहीं किए…55 हजार भी कहे हैं तो आप बहुत जल्दी पूरा करिए देर मत करिए। जल्दी करिएगा तो हमको बहुत अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा कि इस बार 21 हजार सिपाहियों की बहाली पूरी हो गई है, इसके बाद और भी इसके अलावे जो हैं उनका भी हो जाएगा.

सीएम नीतीश ने लालू-राबड़ी राज पर हमला बोलते हुए कहा कि, पहले क्या स्थिति थी जो कुछ भी था.पहले हमलोग तो यहां 24 नबंवर 2005 में आए थे। उसके पहले तो यहां दूसरों का राज था। जब हमलोग आए तो जो भी काम था किए, लेकिन पहले क्या स्थिति थी उस समय तय था कि पुलिस बल में पुलिसकर्मियों की संख्या 51 हजार थी लेकिन तब बिहार पुलिस में केवल 42 हजार पुलिसकर्मी थे। जब हम आए तो बोले कि इतने कम पुलिसकर्मी क्यों हैं, इसलिए हमलोगों ने कहा कि इसकी संख्या बढ़ानी होगी।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग ऐजेंसी उदाकिशुनगंज

पुलिस बल की संख्या बढ़ाई सीएम नीतीश ने आगे कहा कि,हमलोगों ने 2006 से पुलिसबल की संख्या बढ़ा दी। 2013 में महिलाओं के लिए भी आरक्षण बढ़ाए। बिहार पुलिस में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। हमलोग के आने के बाद पुलिस की संख्या 1 लाख 10 हजार हो गई। सीएम नीतीश ने कहा कि जब 1 लाख 10 हजार हो गई तो हमने एक मीटिंग कहा कि, ये ठीक है। पहले 42481 था अब हो गई है 1 लाख 10 हजार तो इसको और बढ़ाना होगा.

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग एजेंसी,उदाकिशुनगंज

नवनियुक्त सभी सिपाहियों ने आजीवन शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ली। सभी सिपाहियों को बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने में अपनी भूमिका निभाने की भी शपथ दिलाई गई.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment