देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

मधेपुरा जिले के पुरैनी से अपहृत बालक पांच घंटे में बेगूसराय जिले के बरोनी से सकुशल बरामद

On: July 13, 2025 10:23 PM
Follow Us:
---Advertisement---

मधेपुरा जिले के पुरैनी से अपहृत बालक पांच घंटे में बेगूसराय जिले के बरोनी से सकुशल बरामद

 

न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा

 

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के पुरैनी थाना के मुख्य बाजार वार्ड संख्या चार के मु. आजाद आलम के अपहृत पुत्र मु. खालिद (11) को पुलिस ने पांच घंटे के भीतर बरामद कर लिया। बालक की बरामदगी बेगूसराय के, बरौनी जंक्शन पर से हुई। इस मामले में षड्यंत्रकारी चाचा मु. दाउद और उनके पुत्र मु. इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वहीं मुख्य आरोपित (अपहरणकर्ता) भागने में सफल रहा।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

पुलिस ने बताया कि बचे आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। बालक का अपहरण 10 जुलाई को पुरैनी के नीजी शिक्षण संस्थान से घर लोटने के दौरान कर लिया गया है। अपहरण की वजह सामने नहीं आ पाया है।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मामले में अग्रततर कार्रवाई की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि दिनांक 10.07.2025 को सूचना मिली की पुरैनी बाजार स्थित वार्ड संख्या चार निवासी मु. आजाद उर्फ आजाद आलम के पुत्र मु. खालिद (11)  को अपराधियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया। अपहरण की घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब बालक खालिद पुरैनी बाजार स्थित ही एक नीजि शिक्षण संस्थान से पढाई कर वापस घर लोट रहे थे।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

जहां रास्ते में ही बालक का अपहरण कर लिया गया। बरामद बालक ने पुलिस को बताया कि उसके ही चाचा बहला फुसलाकर कर चौसा जाने वाली बस में बैठाया। फिर नवगछिया रेलवे स्टेशन पर लेकर चले गए। वहां से ट्रेन में बैठाकर अन्यत्र लेकर चले गए। जब देर तक बालक घर नहीं पहुंचा तो स्वजन खोजबीन शुरू कर दिया। अपहरण की शंका जताते हुए स्वजन ने थाना में मामला दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में बालक की सकुशल बरामदगी के लिए टीम गठित की। गठित टीम द्वारा मानवीय तथा तकनीकी जांच के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपित को गिरफ्तार किया।

विज्ञापन-आर्मी फिजिकल अकैडमी,उदाकिशुनगंज

आरोपितों के स्वीकारोयुक्ति बयान के आधार पर अपहृत बालक मु. खालिद को बरौनी जंक्शन से सकुशल बरामद किया गया। उक्त घटना के संदर्भ में अपहृत बालक के पिता मु. आजाद उर्फ आजाद आलम के द्वारा पुरैनी थाना में मामला दर्ज कराया गया था । मामले के षड्यंत्रकर्ता  मु. इमरान एवं मु. दाऊद (पिता – पुत्र) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग एजेंसी,उदाकिशुनगंज

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है । वहीं घटना की वजह साफ नहीं हो पाया। एसडीपीओ ने बताया कि फिरौती जैसी कोई बात सामने नहीं आया है। अन्य बिंदुओं पर जांच जारी है।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग ऐजेंसी उदाकिशुनगंज

उन्होंने बताया कि घटना की रात ही बालक को बरामद कर लिया गया। इस आपरेशन में पुलिस को पांच घंटे का वक्त लगा। करवाई अभियान में थानाध्यक्ष पुरैनी राघव शरण, दरोगा शंभू कुमार, डीआईयू मधेपुरा, थाना के पुलिस पदाधिकारी, कर्मी व चौकीदार शामिल थे।

https://www.amazon.in?&linkCode=ll2&tag=gauravkabir-21&linkId=60c09841b10b6c544b7609e6b9836d8c&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment