श्रावणी मेला : बाबा मटेश्वर धाम में प्रशासन सतर्क,एसडीओ व एसडीपीओ के संयुक्त आदेश से चप्पे-चप्पे पर पुलिस व अधिकारी नियुक्त
न्यूज़96इंडिया, सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सावन माह के शुभारंभ के साथ ही कांठो स्थित बाबा मटेश्वर धाम में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने कमर कस ली हैं। शिवभक्तों की भारी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए मेला के सफल संचालन को लेकर एसडीओ आलोक राय और एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के संयुक्त नेतृत्व में सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विस्तृत दंडाधिकारी प्रतिनियोजन आदेश जारी किया गया है.
प्रशासनिक आदेश के अनुसार, मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। बनमा इटहरी के सीओ आशीष कुमार को रविवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक, जबकि बनमा बीडीओ गुलशन झा को सोमवार सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक की शिफ्ट में तैनात किया गया है.

मंदिर के गर्भगृह और बरामदे पर भी कई अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जिनमें प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात रंजन त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आवंटिका कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार देव और श्वेता प्रसाद शामिल हैं. इन सभी के साथ पुलिस पदाधिकारी और लाठी चौकीदार की टीम भी रहेगी.
प्रशासनिक सतर्कता सिर्फ मंदिर तक ही सीमित नहीं है, बलवाहाट हाई स्कूल बैरियर, मंदिर मुख्य द्वार, चपराम कोठी पास समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे रिपोर्ट बलवाहाट थाना को सौंपेंगे.

नगर परिषद सभागार में हुई समीक्षा बैठक सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सभागार में श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ आलोक राय ने की। मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, बीडीओ जय किशन, सीओ शुभम वर्मा सहित सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.
बैठक में एसडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें। एसडीपीओ ठाकुर ने चेताया कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कांवरिया पथ पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद:-
संयुक्त आदेश के तहत फनगो हॉल्ट से माठा चौक होते हुए सैनी टोला चौक तक सलखुआ बीडीओ मधु कुमारी और थानाध्यक्ष विशाल कुमार के नेतृत्व में पुलिस गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं सैनी टोला चौक से डाकबंगला चौक होते हुए सोनपुरा इमली गाछी तक नगर परिषद ईओ रामविलास दास और थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार गश्ती दल के रूप में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
न्यास समिति अध्यक्ष बोले:-
श्रावण मास के प्रथम सोमवार को लेकर किए जा रहे तैयारी को लेकर न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, हर स्तर पर मुकम्मल व्यवस्था की गई है।