देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

पत्रकार अजित अंजुम पर बिहार में एफआईआर दर्ज़,SIR से जुड़े मामले पर की थी रिपोर्टिंग,सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

On: July 15, 2025 2:54 PM
Follow Us:
---Advertisement---

पत्रकार अजित अंजुम पर बिहार में एफआईआर दर्ज़,SIR से जुड़े मामले पर की थी रिपोर्टिंग,सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

न्यूज़96इंडिया, बिहार

 

देश के जाने माने पत्रकार अजित अंजुम के ऊपर बिहार में प्रार्थमिकी दर्ज़ की गई है.अजीत अंजुम ने बेगूसराय जिले में अपने यूट्यूब चैनल पर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान से जुड़ी एक रिपोर्टिंग की और उसे अपने चैनल पर अपलोड किया। इसी वीडियो को लेकर बेगूसराय जिला प्रशासन ने आपत्ति जताई है और एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें अजीत अंजुम पर झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप लगाया गया है। प्रशासन का कहना है कि बलिया अनुमंडल में चल रहे वोटर लिस्ट सुधार कार्य के दौरान अजीत अंजुम ने बिना अनुमति सरकारी दफ्तर में जाकर वीडियो बनाया और इसे यूट्यूब चैनल पर प्रसारित कर दिया। इस वीडियो में कुछ गलत जानकारियां दी गई हैं, जिससे समाज में भ्रम और तनाव फैल सकता है।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

दर्ज़ प्रार्थमिकी में बेगूसराय बलिया के रहने वाले मो० अंसारुलहक ने कहा है की वे भाग सं० 16,145 साहेबपुर कमाल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र दिनांक 12.07.2025 को प्रखण्ड सभागार बलिया में गणना प्रपत्र प्रारूप को BLO App से अपलोड कर रहा था।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग एजेंसी,उदाकिशुनगंज

https://amzn.to/4eNVxM1

लगभग सुबह 9:30 बजे युट्‌युबर अजीत अंजुम, उनके सहयोगी एवं कैमरामैन अनाधिकृत रूप से सभागार में प्रवेश कर हमसे सवाल-जवाब करने लगे कि आप के बूथ में कितने मतदाता है आपने कितने को प्रपत्र दिया कितने का वापरा प्राप्त किया. आपके बूथ में कितने मुस्लिम मतदाता है कितने मतदाता ने फार्म के साथ पेपर जमा किया है.

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

मैंने बताया कि मेरे बूथ में 1020 मतदाता हैं.मैंने सभी को फार्म बॉट दिया पुनः पेपर के साथ प्राप्त कर लिया है। युट्‌युबर अजीत अंजुम का फोकस इस बात पर था कि मुस्लिम मतदाता को परेशान किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है.युट्युबर द्वारा एक घण्टा तक कार्य करने नहीं दिया गया जिससे कार्य में काफी बाधा उत्पन्न हुई.


बीएलओ ने प्रशासन से अनुरोध है कि अजीत अंजुम युट्युबर एवं उनके अन्य सभी सहयोगी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा संप्रदायिक द्वेष फैलाने से संबंधित सुसंगत धाराऐं लागाते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाय।बीएलओ के शिकायत के पश्चात प्रशासन ने प्रार्थमिकी दर्ज़ कर ली.

विज्ञापन-आर्मी फिजिकल अकैडमी,उदाकिशुनगंज

बेगूसराय जिला प्रशासन ने 13 जुलाई को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की जिसमें यूट्यूबर अजीत अंजुम पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने एक जाति विशेष को निशाना बनाकर झूठी बातें फैलाईं और लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की. प्रशासन ने बताया कि 12 जुलाई की शाम 4 बजे अजीत अंजुम ने अपने यूट्यूब चैनल पर 45 मिनट 39 सेकंड का एक वीडियो अपलोड किया. इस वीडियो में वे अपने कैमरामैन के साथ बलिया प्रखंड सभागार में चल रहे वोटर लिस्ट सुधार कार्य का वीडियो बना रहे हैं, जो बिना अनुमति के किया गया.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment