मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य का डीएम ने लिया जायजा
न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का मंगलवार को जिला पदाधिकारी तरनोज सिंह ने जायजा लिया। इस कार्य को लेकर एक पखवाड़े में डीएम दूसरी बार उदाकिशुनगंज पहुंचे। इससे पूर्व डीएम एक जुलाई को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य का जायजा लेने उदाकिशुनगंज पहुंचे थे। मंगलवार को डीएम ने उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच – छह के डोहटबारी मुहल्ले के मतदान केन्द्र संख्या 298 और 299 अंतर्गत पहुंचे। उनके साथ कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
मतदान केंद्र संख्या 298 और 299 के अंतर्गत आने वाले मतदाताओं से डीएम ने बातचीत की। वहीं लोगों को मुख्य चुनाव आयोग निर्देशों से लोगों को अवगत कराया। इस प्रक्रिया को लेकर डीएम ने लोगों से लंबी बातचीत की।लोगों से कार्य में सहयोग की अपील की। कहा कि इस कार्य में लोगों की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने लोगों से कहा कि इस कार्य को लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम मन में नहीं रखें।

यह कार्य लोगों के हित में बेहतर है। फिर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि आमजनों के सहयोग से तय समय पर यह कार्य पूरा होगा। वहीं लोगों के संदेह को दूर करते हुए डीएम ने कहा कि कोई भी लोग वोटर बनने से नहीं चुकेंगे। जो लोग बाहर है वह एप और वेबसाइट के माध्यम से फार्म अपलोड कर जुड़ेंगे। बीएलओ को लोगों के घर तक पहुंच रहे हैं।

बीएलओ घर-घर फार्म का वितरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को फार्म भरकर जमा करना है। आवश्यक प्रमाणिकता के साथ फार्म भरकर जमा करें। बीएलओ एक प्रति भरें फार्म की प्राप्ति देंगे। उसके बाद दावा आपत्ति की प्रक्रिया है। इस दौरान डीएम उस क्षेत्र के दर्जनों मतदाताओं से मिले। डीएम ने लोगों की बात को गंभीरता पूर्वक सुना और पूरी प्रक्रिया की जानकारी सरलता के साथ दी। वहीं डीएम ने अधिकारियों और संबंधित बीएलओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बीएलओ को इस कार्य में लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी गई।

इस संबंध में बीएलओ से बातचीत की। बीएलओ को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराया। कहा कि हर हाल में तय समय पर काम पूरा होना चाहिए। वहीं डीएम ने बीएलओ से काम करने के तरीके और काम की अधतन जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर उदाकिशुनगंज के एसडीएम पंकज घोष, बीडीओ गुलजारी पंडित, सीओ हरिनाथ राम, बीएलओ सोनू रजक,उपेंद्र चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष यादव आदि मौजूद थे।