देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

खाड़ा पैक्स अध्यक्ष कमलेश झा और नयानगर पैक्स अध्यक्ष पिंकी देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई वार्षिक आमसभा

On: July 16, 2025 10:27 AM
Follow Us:
---Advertisement---

खाड़ा पैक्स अध्यक्ष कमलेश झा और नयानगर पैक्स अध्यक्ष पिंकी देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई वार्षिक आमसभा

 

न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत एवम नयानगर पंचायत के पैक्स में मंगलवार को नयानगर पैक्स अध्यक्ष पिंकी देवी और खाड़ा पैक्स अध्यक्ष कमलेश झा की अध्यक्षता में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में लोग सामिल हुए। पैक्स अध्यक्ष ने आमसभा में किसानों को विस्तृत जानकारी दिए। वही इस आमसभा में उपस्थित किसानों को जन औषधि केन्द्र, खाद्य लाइसेंस, गोदाम निर्माण, पैक्स सदस्यता वृद्धि सहित अन्य पर वृस्तित रुप से चर्चा की गई।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

वही नयानगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रुपेश झा ने उपस्थित किसानों को जन औषधि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दिए। वही मुखिया प्रतिनिधि रुपेश झा ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिलेगी।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

इस योजना से अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ व सस्ती होगी। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का संचालन पैक्स के माध्यम से किया जाएगा। विभाग की शर्त यह है कि जिस पंचायत में पैक्स जन औषधि केन्द्र खोला जाएगा, वहां बी फार्मा या डी फार्मा की डिग्री प्राप्त व्यक्ति होना चाहिए। पैक्स अध्यक्ष उस योग्य व्यक्ति को जोड़कर केन्द्र के संचालन में जोड़कर ड्रग लाइसेंस लेंगे। इससे न सिर्फ सस्ती दवाएं मिलेगी बल्कि फार्मेसी डिग्रीधारकों को रोजगार भी मिलेगा।

 

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

 

यह योजना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ा आर्थिक संबल प्रदान करती है। ग्रामीणों को अब दवा के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। गांव में ही जन औषधि केन्द्र से सस्ती दवाएं मिलने से स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस मौके पर पिरवत शर्मा, उपेन्द्र शर्मा, शिवजी मंडल, मुकेश झा, संजीव झा, सच्चितानंद शर्मा, विनोद शर्मा, रामलेख शर्मा, विश्वेश्वर शर्मा, देवन शर्मा, सुशील मंडल, सुबोध मंडल वही खाड़ा पैक्स आमसभा में पैक्स प्रबंधक सोना सिंह, गुड्डू ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

सुलझे हुए पत्रकार ही नहीं. नेक दिल इंसान थे शंकर:-डीएम,प्रेस क्लब में शोक सभा आयोजित कर पत्रकार शंकर को दी गई श्रद्धांजलि

शिव शक्ति कावरिया संघ बुधामा शिव मंदिर परिसर से देवघर को हुआ रवाना,दिवसीय कावड़ यात्रा पर निकले शिवशक्ति कावरिया संघ बुधामा से कावरिया का जत्था

Zee news बिहार, झारखंड के पत्रकार सह एनजेए के प्रदेश सचिव शंकर सुमन अब नहीं रहें, पत्रकारों ने जताया गहरी संवेदना

मधेपुरा में स्वतंत्रता दिवस में लापरवाही,बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण,राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

आलमनगर-खाड़ा-माली रोड में अतिक्रमण से राहगीर हो रहे परेशान, प्रशासन बने मूकदर्शक 

सहरसा:मैथिली भाषाक दशा और दिशा पर विद्यापति चेतना समिति द्वारा गोष्ठी आयोजित 

Leave a Comment