मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, तीन गंभीर
न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के निकट एसएच 58 पर बुधवार की रात सड़क किनारे खड़ी ट्रेक्टर में बाईक चालक ने टक्कर मार दी। इस घटनाक्रम में बाईक चालक और उस पर सवार एक अन्य युवक सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

जिसमें इलाज़ के दौरान जवाहर शर्मा के पुत्र कर्मवीर कुमार (18) की मौत हो गई। मृतक उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के मधुबन गांव वार्ड संख्या 10 का रहने वाला था। इस घटनाक्रम में मृतक के चचेरे भाई मनोहर शर्मा के पुत्र रोहित कुमार (19) भी जख्मी हुए हैं। जबकि सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर चालक राधे यादव के पुत्र राहुल कुमार (25) और मूरलीगंज के अक्षय लाल कामत के पुत्र रोहित कुमार (14) गंभीर रूप से जख्मी हो गए।जख्मियों का इलाज मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में चल रहा। पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार जनवितरण प्रणाली दुकान के लिए एफबीआई गोदाम से चावल लदी ट्रैक्टर लक्ष्मीपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़ी थी। बर्षा होने की अंदेशा को देख ट्रेक्टर चालक चावल की बोरी को तिरपाल से ढकने की तैयारी कर रही थी। तभी पुरैनी की ओर से तेजगति से आ रहे बाईक चालक ने ट्रेक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। जहां बाईक चालक और उस पर सवार एक अन्य युवक के ट्रेक्टर चालक और एक बालक जख्मी हो गया।

युवा समाजसेवी नीतीश राणा, रवि राय के साथ स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मियों को इलाज़ के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चारों जख्मी को बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां बुधवार की रात में ही इलाज के दौरान एक युवक कर्मवीर कुमार ने ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य जख्मियों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। एक युवक की मौत की खबर से स्वजन के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। लोग स्वजन को ढांढस बंधाते नजर आए।

स्वजन ने बताया कि मृतक और उसके चचेरे भाई किसी काम से पुरैनी गया हुआ था। दोनों पुरैनी से लोट रहा था। जहां रास्ते में हादसे हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। जहां पुलिस द्वारा अग्रततर प्रक्रिया पूरी की गई। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराया गया।