मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य
---Advertisement---

25,000 का इनामी और लूटपाट आर्म्स एक्ट का अभियुक्त अजय दास गिरफ्तार

On: July 18, 2025 3:38 PM
Follow Us:
---Advertisement---

25,000 का इनामी और लूटपाट आर्म्स एक्ट का अभियुक्त अजय दास गिरफ्तार

 

न्यूज96इंडिया,सहरसा 

 

सहरसा जिले के सौर बाजार थाना अध्यक्ष और जिला आसूचना इकाई को मिली गुप्त जानकारी पर की गई कार्रवाई में 25,000 का इनामी एवं आर्म्स एक्ट, लूटपाट, मारपीट और रंगदारी को लेकर दर्ज 6 मामले के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

गुरुवार को साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि इन दिनों जिले के इनामी, फरार और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

इस दौरान जिला आसूचना इकाई और सौर बाजार थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की 25 हजार का फरार और इनामी अपराधी सदर थाना क्षेत्र के लतहा टोला, नरियार गांव, वार्ड नंबर – 6 निवासी संजय दास के पुत्र अजय दास अपने घर पर पहुंचा है। सूचना के बाद सौर बाजार थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार, के साथ जिला की सूचना इकाई के पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार, आसूचना इकाई के कर्मी और सौर बाजार थाना पुलिस बल के साथ उनके घर पर छापामारी की गई।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग एजेंसी,उदाकिशुनगंज

उनके घर की घेेराबंदी के बाद कुख्यात, फरार और वांछित अपराधी अजय दास की गिरफ्तारी हुई थी।उन्होंने आगे बताया कि सौर बाजार थाना कांड संख्या – 169/25 जो 25 मई को दर्ज की गई थी। आर्म्स एक्ट को लेकर दर्ज उक्त मामले में अजय दास के ऊपर 25,000 का इनाम की घोषणा की गई थी। उनके ऊपर पूर्व से ही सदर थाना कांड संख्या – 392/19, 400/19, 558/21, 603/21 और 485/22 दर्ज है। उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment