जर्जर और तालाब बन चुके मुख्य सड़क की दुर्दशा पर भड़के मोहल्ला वासी,सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
न्यूज़96इंडिया, सहरसा
सहरसा जिले के स्थानीय पॉलिटेक्निक रोड की जर्जर हालत और तालाब बन चुके स्थिति को देख मोहल्ले वासी का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा.आक्रोशित मोहल्ले के लोगों ने शहर के पॉलिटेक्निक स्थित मुख्य बाजार एवं बाय पास सड़क को जाम कर दिया.फिर नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.

दूसरी तरफ घण्टों सड़क जाम रहने से मुख्य वाय पास रोड में वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया.जो जहां थे, वे वही जाम में फंस गए.
विरोध प्रदर्शन कर रहे मोहल्ले के दर्जनों लोग ने बताया कि शहर के मुख्य बाय पास सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. सड़क के बीचों बीच बड़े बड़े गड्ढे हो गए है.ऊपर से जलजमाव के कारण वाहन चालकों को दिखता नहीं है. जिससे रोज तीन -चार दुर्घटनाएं होती रहती है.

सभी लोगों का कहना था कि गुरुवार को भी कई ई रिक्सा दुर्घटनाग्रस्त हो गई.जिनपर सवार महिलाएं और बच्चे घायल हो गए.इसके बावजूद नगर निगम और जिला प्रसाशन चुप है. मुख्य वाय पास सड़क की उन्हें कोई ध्यान नहीं है.

बता दें कि उक्त मुख्य वाय पास सड़क का निर्माण आरसीडी द्वारा कराया गया था.जिस पर करोड़ों की राशि खर्च हुई थी. सड़क का निर्माण तो कर दिया गया. लेकिन नाले का निर्माण नहीं कराया गया था. साथ ही सड़क के बीच में ही दबी हुई सड़क बना दी गई. जिससे लगभग 100 मीटर की सड़क हल्की बारिश में ही तालाब बन जाती है.सड़क जलमग्न हो जाता है. जिस पानी जमे मात्र 100 मीटर के गढ्ढे में रोज गिर कर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है.