11 एंड्रॉयड मोबाइल और एक मोटरसाइकिल के साथ चोर गिरफ्तार
न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा
पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी कामयाबी में पुलिस ने गस्ती के दौरान चोरी की गई 11 एंड्रॉयड मोबाइल और एक मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जीतन कुमार, पिता शिवहरण महतो, सा० गदाई दियारा, वार्ड नं० 09, थाना राजमहल, जिला साहेबगंज के रूप में हुई है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व पुरैनी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघव शरण के मार्गदर्शन में पु०अ०नि० दीनानाथ सिंह द्वारा किया गया। आरोपी को सुबह की गस्ती के दौरान संदेह के आधार पर रोका गया, जिसके पास से चोरी की गईं 11 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई.

पुलिस ने विधिवत कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस सफलता को लेकर स्थानीय पुलिस की सक्रियता और तत्परता की सराहना की जा रही है। मामला अभी जांचाधीन है, और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.