भारत नव निर्माण ट्रस्ट का विधिवत उद्घाटन, युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम
न्यूज़96इंडिया, सहरसा
सहरसा:-बेरोजगार शिक्षित युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को दिशा देने के उद्देश्य से सहरसा में “एड्रुट इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट” द्वारा संचालित रोजगार आधारित प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत भारत नव निर्माण ट्रस्ट का जिला कार्यालय आज विधिवत रूप से जिला परिषद व्यापार बाजार, सहरसा में खोला गया.
इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक डॉक्टर आर्य मनोरथ की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें 5 सदस्यीय जिला कमिटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। गठित समिति में जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव और कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की गई, जिनका कार्यकाल 5 वर्षों के लिए निर्धारित किया गया है.
बैठक में ट्रस्ट के संस्थापक डॉक्टर आर्य मनोरथ, लीगल एडवाइजर गौतम कुमार, डॉक्टर जितेंद्र शर्मा, सचिव विकास कुमार और डायरेक्टर जसदीप कुमार ने संयुक्त रूप से भाग लिया.
डॉक्टर आर्य मनोरथ ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को ट्रस्ट के उद्देश्यों से अवगत कराया और नवगठित कमिटी के पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं जिम्मेदारियों की जानकारी दी.उन्होंने सभी सदस्यों से ईमानदारी और समर्पण के साथ संस्था के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य करने का आह्वान किया.