307 दिव्यांगजनों के बीच लगभग 36 लाख मुल्य के उपस्कर निःशुल्क वितरण
न्यूज़96इंडिया,सहरसा
सहरसा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर के द्वारा अधिकृत कोशी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति, आसरा केन्द्र, सहरसा के तत्वाधान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार के सौजन्य से एडीप योजना के अन्तर्गत चयनित व परीक्षित दिव्यांगजनों के बीच उनके सहायक उपकरण जैसे मोयाटाइज ट्राई साइकिल व्हीलचेयर, व्हीलचेयर व कमोड वैशाखी एल्वोक्रच, हैंड स्टीक, ब्लाइंड स्टीक, मानसिक श्रेणी के दिव्यांगजनों के लिए एम आर कीट्स, आदि उपस्कर का वितरण 307 दिव्यांगजनों के बीच लगभग 36 लाख मुल्य के उपस्कर निःशुल्क वितरण किया जा रहा है.
वितरण समारोह का उद्घाटन संस्थान के महासचिव मुकेश कुमार, डॉ० शुभम कुमार कोलकत्ता, डॉ० आदर्श आशु ऑडियोलोजिस्ट, पटना, संस्थान के कोषाध्यक्ष दिलिप कुमार साह, आसरा केन्द्र के प्रभारी उमेश कुमार शर्मा, शिविर जिला प्रभारी सुनील कुमार ठाकुर के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर संस्थान के प्रधान टेकनिशियन शिवराम शर्मा, पुनम देवी, शत्रुघ्न साह, उपेन्द्र कुमार साह, सत्यम कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार झा के अलावे क्षेत्रीय कार्यकर्ता रौशन चौधरी, शिवनंदन केशरी ने सहयोग प्रदान किया गया।वही सुनील कुमार ठाकुर के द्वारा जानकारी दिया कि संस्थान के अध्यक्ष मोहन कुमार शुक्रवार को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर में आयोजित आसरा योजना के बैठक में भाग लेने हेतु गए हैं. उनके द्वारा दुरभाष पर जानकारी दिया गया कि सहरसा जिला में अधिक से अधिक दिव्यांगजनों के लिए एडीप योजना के अन्तर्गत लाभान्वित करवाने हेतु संस्थान तत्पर हैं.वर्तमान में भी एडीप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों का उपस्कर हेतु आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। जो दिव्यांगजन उपस्कर प्राप्त करना चाहते हैं। वे अपना युडीआई कार्ड, दिव्यांग प्रमाण-पत्र फोटो, एवं मोबाईल नंबर लेकर प्रधान कार्यालय सहरसा से सम्पर्क कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह वितरण शिविर रविवार तक चलेगी.