देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

एसआईआर(SIR) के बहाने लोकतंत्र मिटाने की रच रहे साजिश

On: July 26, 2025 3:58 PM
Follow Us:
---Advertisement---

एसआईआर(SIR) के बहाने लोकतंत्र मिटाने की रच रहे साजिश

 

न्यूज़96इंडिया, सहरसा

सहरसा:-एस आई आर के बहाने चुनाव आयोग भाजपा आर एस एस से मिलकर लोकतंत्र मिटाने की साजिश रच रही है , कांग्रेस व महागठबंधन इसके रास्ते की ढाल बनी हुई है और हमेशा रहेगी. कहरा प्रंखड के दिघिया , दिवारी स्थान , परमिनियां , सोनबरसा कचहरी एवं अमरपुर राम टोला में कांग्रेस पार्टी के जन अदालत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ तारानंद सादा ने यह बात कही.

 

प्रंखड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न अदालत में डॉ सादा ने कहा कि — मतदाता की हकमारी के खिलाफ राहुल गांधी लड़ रहे हैं. जरूरत है इस लड़ाई में साथ खड़ा होने का । यह केवल मताधिकार से वंचित करने का ही नहीं लोकतंत्र पर कुठाराघात है. अभी बिना दस्तावेज के प्रपत्र जमा करने के नाम पर एक लाख सत्तर हजार मतदाता हटाए जा रहे हैं तो आगे और कितना बुरा होगा अंदाजा लगा सकते ? ग्यारह दस्तावेज में से कोई भी प्रस्तुत करना गरीब – गुरबा , दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा , कमजोर वर्ग, किसान आदि के लिए संभव ही नहीं है.रोजी रोटी के लिए परदेश गए मजदूर वोटर नहीं रह सकेंगे और मतदान करने से वंचित हो जायेंगे भाजपा वोट चोरी का काम संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग के जरिए करबा रहीं है.

मतदाता के छंटनी करने के कुचक्र के खिलाफ एकजुटता के साथ सजग होकर जननायक न्याययोद्धा राहुल गॉंधी जी के संकल्प और संघर्ष में साथ देने की अपील करता हूँ कि मोदी सरकार के इस जघन्य अपराध के विरुद्ध सामने आयें.

एआईसीसी के आब्जर्वर राज बहादुर निषाद ने कहा कि – कांग्रेस और महागठबंधन की सरकार बनी तो माय बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को 25 सौ रूपया प्रति माह , दो सौ युनिट बिजली फ्री , बिजली का मुकदमा वापस, पन्द्रह सौ रूपया समाजिक सुरक्षा पेंशनऔर नौकरी की पक्की गारंटी देगी.

समन्वयक संजय महाराज ने कहा- कि नीतीश जी के प्रति जनता का मोहभंग हो गया है इसलिए एनडीए वोटर पर ही चोट करने लगी है.कांग्रेस और महागठबंधन ऐसा होने नहीं देगी.

बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि रामसागर पाण्डेय, बद्री प्रसाद यादव,रमेश मंडल ,गौरीकान्त ,मुखिया लक्मण राम, प्रिय व्रत सादा,पंचायत अध्यक्ष मणि भूषण शर्मा, उपाध्यक्ष महेन्द्र राम, लाल मोहर शर्मा आदि उपस्थित थे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

मधेपुरा में स्वतंत्रता दिवस में लापरवाही,बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण,राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

आलमनगर-खाड़ा-माली रोड में अतिक्रमण से राहगीर हो रहे परेशान, प्रशासन बने मूकदर्शक 

सहरसा:मैथिली भाषाक दशा और दिशा पर विद्यापति चेतना समिति द्वारा गोष्ठी आयोजित 

राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त बैठक़

गंगा में समाए मधेपुरा के दो युवक, तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ ने जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन,पंचायत पर्यवेक्षक के पद को सृजित कर समायोजित करने की मांग

Leave a Comment