मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान किया कई योजनाओं का शिलान्यास
न्यूज़96इंडिया, बिहार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिला के लौकही में जिला के लिए प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित विकास योजनाओं का शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री ने 178 करोड़ रुपये की लागत की पथ निर्माण विभाग द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ-527 बी एवं खजौली रेलवे स्टेशन-जयनगर रेलवे स्टेशन के बीच अवस्थित रेलवे समपार संख्या-39सी (रेलवे कि०मी० चैनेज-47+445) पर आर०ओ०बी० सहित पहुंच पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 264.93 करोड़ की लागत की जल संसाधन विभाग द्वारा पुरानी कमलाधार, जीवछ कमला का आपुनर्जीवन कार्य तथा 161.08 करोड़ रुपये लागत की पुरानी कमला नदी एवं जीवछ कमला नदी पर 04 अदद वीयर एवं अन्य संरचना के निर्माण कार्य एवं इससे सिंचाई सुविधा बढ़ाने तथा बाढ़ न्यूनीकरण कार्य का शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री ने 14.53 करोड़ रुपये की लागत की नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर निगम, मधुबनी क्षेत्रान्तर्गत बस स्टैंड निर्माण योजना का शिलान्यास तथा 31.13 करोड़ रुपये लागत की पर्यटन विभाग द्वारा फूलहर स्थान, हरलाखी में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्य का भी शिलान्यास किया.