देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

मधेपुरा:सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध,निर्माण कार्य बाधित

On: July 27, 2025 11:10 AM
Follow Us:
---Advertisement---

मधेपुरा:सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध,निर्माण कार्य बाधित

न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर से कमला कुंड होते हुए परमानंदपुर तक बन रही सड़क का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. अधिकारीयों से शिकायत करने के वावजूद गुणवत्ताविहीन कार्य संवेदक के द्वारा कराया जा रहा है. जिससे ग्रामीण आक्रोषित हैँ.

ग्रामीणों ने बताया की यह सड़क लक्ष्मीपुर से कमलाकुण्ड होते हुए परमानंदपुर को जोड़ती है. सड़क की लम्बाई 17.440 किलोमीटर है.जिसकी प्रकाल्लित राशि 2241.58 लाख रुपये है.यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना थ्री के तहत बनाया जा रहा है.सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता की देखरेख में मेसर्स ओम साइ इंजिकोन्स सहरसा द्वारा कराया जा रहा है.

विरोध कर रहे ग्रामीणों ने कहा की सड़क निर्माण कार्य में शुरुआत से हीं मनमानी किया जा रहा है.जिप प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने बताया कि जहां सड़क में डस्ट डालनी चाहिए थी,वहां मिट्टी डाली गई है।उक्त स्थल पूर्व से पीसीसी ढलाई वाली सड़क है.जिसके आधे से अधिक हिस्से पर कीचड़, मिट्टी और गोबर लगे होने के बावजूद बिना सफाई किए ही ढलाई की जा रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभाग के अधिकारीयों से शिकायत की गई है.शिकायत के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ.निर्माण कार्य की निगरानी के लिए कोई अधिकारी स्थल पर नहीं पहुंचते,जिससे गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य हो रहा है.विरोध कर रहे ग्रामीणों ने मांग किया है की जबतक विभाग के उच्चाधिकारी जाँच करने स्थल पर नहीं आएंगे तबतक निर्माण कार्य नहीं होने देंगे.

मामले में ग्रामीण कार्य विभाग बिहारीगंज के जूनियर इंजीनियर उर्जा प्रकाश ने बताया कि जल जमाव की समस्या को लेकर ग्रामीण पाइप के जरिए जल निकासी की मांग कर रहे थे, जो प्राक्कलन में नहीं है.संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment