UP Farmer Registration 2025: यूपी के किसानों को फार्मर पंजीकरण कराना अनिवार्य, जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन
UP Farmer Registration 2025: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसान रजिस्ट्रेशन पोर्टल को शुरू किया है. इस पोर्टल के द्वारा किसान अपनी फार्मर आईडी के लिए पंजीकरण कर सकते है. प्रदेश के किसानों के लिए अब फॉर्मर आईडी में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हो गया है. किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ फार्मर आईडी के तहत ही मिलेगा. हम लेख में यूपी किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी देने वाले है.
यूपी फार्मर आईडी क्या है ?
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा फॉर्मर आईडी में रजिस्ट्रेशन एक पोर्टल को पेश किया है. पोर्टल के द्वारा किसान फॉर्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन को कर सकते है. जिससे किसानों को समय समय पर सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ मिलता रहता है.
सब्सिडी और अनुदान का लाभ:-
इस योजना के द्वारा किसान को सरकारी योजनाओं के साथ ही सब्सिडी और अनुदानों का लाभ मिलेगा है.
किसान फार्मर आईडी के लिए पंजीकृत कर किसानों को सरकारी कार्यक्रमों की भी जानकारी मिलती है.
किसानों को फार्मर आईडी से एक पहचान मिलती है.
अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे है, तो फार्मर आईडी अनिवार्य है.
यूपी फार्मर आईडी के लिए पात्रता:-
यूपी फार्मर आईडी पंजीकरण के लिए पात्रता मानदंड अनिवार्य है. जो निम्न प्रकार से है.
यूपी फार्मर आईडी पंजीकरण के लिए किसान उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए.
फार्मर पंजीकरण के लिए किसान के पास भूमि होनी चाहिए. किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
फॉर्मर आईडी के लिए केवल किसान ही आवेदन कर सकता है.
यूपी फार्मर आईडी के लिए दस्तावेज:-
यूपी फार्मर आईडी पंजीकरण के लिए दस्तावेज अनिवार्य है. जो निम्न प्रकार से है.
आधार कार्ड
पैन कार्ड
खेती के कागज
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फ़ोटो
मूल निवास प्रमाण पत्र
बैंक खाता की पासबुक
यूपी फार्मर आईडी पंजीकरण कैसे करें ?
यूपी फार्मर आईडी पंजीकरण के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी है, किसान फॉर्मर आईडी के लिए पंजीकरण कर सकते है. जो निम्न प्रकार से है.
स्टेप 1 – यूपी फार्मर आईडी पंजीकरण की आधिकारिक वेबसाइट upfr.agristack.gov.in पर विजिट करें, जिसके बाद पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना है.
स्टेप 2 – अब नया पेज खुलेगा, जिसमे Farmer Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 3 – जिसके बाद आवेदन फॉर्म खुल कर सामने आएगा, जिसमे अपना नाम, आधार नंबर और मोबाइल नंबर को दर्ज करना है. जिसके बाद कैप्चा कोड को भी भरना है.
स्टेप 4 – जिसके बाद आपको अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज को फॉर्म में अपलोड करना है. जिसके बाद यूपी फार्मर आईडी पंजीकरण फॉर्म को चेक करना है. जिसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है.
स्टेप 5 – अब आपकी फार्मर आईडी सफलतापूर्वक हो गई है. जिसका आपको प्रिंट आउट निकाल लेना है.