कई लोगों से कर्ज लेकर पत्नी पड़ोसी के साथ हुई फरार,पति ने थाना में लगाई खोजबीन की गुहार
सहरसा सदर थाना क्षेत्र के कोरलाही, वार्ड नंबर – 44 निवासी स्व सदानंद शर्मा के पुत्र पुनीलाल शर्मा ने अपनी पत्नी के फरार हो जाने की शिकायत दर्ज कराया है.
उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी स्व नारायण शर्मा के पुत्र चंद्र किशोर शर्मा उनकी पत्नी ललिता देवी को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर फरार हो गया है.भागने से पूर्व उनकी पत्नी ने मोहल्ले के ही कई लोगों से कर्ज भी ले लिया था.अब सभी कर्जदार उनसे कर्ज की मांग कर रहे हैं.वहीं जब उन्होंने चंद किशोर शर्मा से पत्नी को वापस करने की बात कही और पंचायत बैठाई,तो उन्होंने दबंगई से पत्नी को वापस नहीं करने की बात कही थी.साथ ही जान से मार देने की भी धमकी दी थी.
सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर ली गई है.जल्द ही महिला की बरामदगी की जाएगी.