देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

मधेपुरा निवासी बुजुर्ग की सुपौल रेल हादसे में मौत,दोनों पैर कटे 

On: August 13, 2025 7:27 AM
Follow Us:
---Advertisement---

मधेपुरा निवासी बुजुर्ग की सुपौल रेल हादसे में मौत,दोनों पैर कटे 

 

सुपौल रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोड़ पर सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें 65 वर्षीय बुजुर्ग राजकुमार साह की ट्रेन से कटकर मौत हो गई.मृतक मधेपुरा जिला के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के मोराकबियाही वार्ड संख्या 13 के रहने वाले थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राजकुमार साह सिंहेश्वर वाली बस से सुपौल उतरे थे और झखराही ढाला के पास रेलवे ट्रैक पार करने पहुंचे.उस समय सहरसा से आ रही 75206 डालन–सहरसा–ललितग्राम पैसेंजर ट्रेन स्टेशन की ओर बढ़ रही थी. ट्रैक पर मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने के लिए हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हाथ छुड़ाकर तेजी से पार करने का प्रयास किया.इतने में ही ट्रेन की चपेट में आ गए और उनके दोनों पैर कट गए.

स्थानीय लोग और आरपीएफ की तत्परता से घटना के तुरंत बाद आरपीएफ हवलदार राजअल्लाह और स्थानीय लोग खून से लथपथ हालत में तड़प रहे राजकुमार साह को ई-रिक्शा से सुपौल सदर अस्पताल ले गए। हादसे की सूचना उनके घरवालों को भी दे दी गई, 

अस्पताल पहुंचते ही इलाज शुरू किया गया, लेकिन कुछ ही मिनट में राजकुमार साह ने दम तोड़ दिया. तब तक उनकी बेटी रूपा कुमारी अपने बेटे के साथ और मृतक के बेटा आनंद कुमार साह, बहन और बहनोई भी अस्पताल पहुंच गए थे. पूरे अस्पताल में चीख-पुकार और मातम का माहौल बन गया. परिजनों ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर बेटी मायके नहीं आ पाई थी, इसलिए राजकुमार साह उससे मिलने उसके ससुराल सुपौल जा रहे थे. कुछ साल पहले उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद से उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित था. वह अक्सर परिवार से कहते थे कि “किसी दिन ट्रेन से कटकर मर जाएंगे.

आरपीएफ हवलदार राजअल्लाह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना जीआरपी को दी गई थी, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को अपने साथ गांव ले गए.वहीं परिजन ने मंगलवार को राजकुमार साह का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया. उनकी पत्नी बेटा, बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा का माहौल बना हुआ है?

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Leave a Comment