मधेपुरा में 65 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या,जाँच में जुटी पुलिस
उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या चार में एक 65 वर्षीय अधेड़ महिला की धारदार हथियार से गर्दन रेत कर हत्या कर दी गई.हत्या की खबर सुनकर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है.हत्या की वजह का पता नहीं चला पाया है.घटना की सुचना पाकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच पड़ताल में जुट गए हैँ.उन्होंने उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष को कई दिशा निर्देश दिए हैँ.
जानकारी के मुताबिक उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 में बुधवार की संध्या करीब 6 बजे के आसपास एक अधेड़ महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई.मृतक महिला की पहचान सिया देवी 65 वर्ष पिता रामोतार महतो रामपुर खोरा उदाकिशुनगंज के रूप में की गई. मृतक महिला की तीन पुत्री है. वह अपने मायके में हीं अकेले रहा करती थी.मृतका का ससुराल बाराही आनंदपुरा वार्ड संख्या नौ में है.
मृतका के परिजनों ने बताया की वह बुधवार की संध्या माँ से बात करने के लिए पड़ोस एक व्यक्ति को फ़ोन की थी. ज़ब वह बात करवाने के लिए उनके माँ के कमरे में आई तो देखा की उनकी माँ खून से लतपथ है.घर का पंखा चल रहा है.महिला की यह हालत देखकर हल्लागुल्ला कर ग्रामीणों को बुलाया.ग्रामीणों की मदद से महिला को उठाकर चौकी पर रखा गया. ग्रामीणों ने देखा की महिला के गर्दन को किसी धरदार हथियार से काटा गया है.उनकी मौत हो चुकी है.लोगों ने मामले की सुचना उदाकिशुनगंज थाने को दिया. पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुट गई है.
उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया की घटना की सुचना पाकर वह मोके पर पहुँचे हैँ.मामले में जाँच पड़ताल शुरु कर दी गई है.प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है की महिला की गर्दन रेतकर हत्या की है. हर बिंदु पर पुलिस जाँच कर रही है.