मधेपुरा:व्यवसायी पुत्री हत्याकंड में दो नामजद अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुरैनी थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र में अपराधियों के द्वारा व्यवसायी पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई.हत्या के पश्चात एस एच 58 को जाम कर न्याय की मांग की गई और पुरैनी थानाध्यक्ष के तबदले की मांग की गई.प्रशासन के काफ़ी मशक्कत के पश्चात जाम को हटाया गया.
19 सितम्बर को समय करीब 08:50 बजे पुरैनी थाना क्षेत्रान्तर्गत एस. एच-58 सहनी चौक स्थित हिन्दुस्तान मार्बल स्टोर दुकान के अन्दर अपराधकर्मी के द्वारा दुकानदार के उपर गोली चलाई गयी. जिसमें हिन्दुस्तान मार्बल स्टोर दुकान मालिक के पुत्री पार्वती कुमारी उम्र करीब 13 वर्ष को गोली लग गई. जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जख्मी का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरैनी में प्राथमिक उपचार उपरांत गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज हेतू मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया गया.जहाँ ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई है.मृतिका के पिता के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में पुरैनी थाना में एफाईआर दर्ज़ की गई.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा संदीप सिंह के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व एक छापामारी दल गठित किया गया.जिसमें पुरैनी थाना, चौसा थाना, उदाकिशुनगंज के पुलिस पदाधिकारी एवं तकनिकी शाखा को शामिल किया गया.जिसके द्वारा गहन छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान दो नामजद प्रा०अभि० को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजी जा रहा है.
गिरफ्तार अभियुक्त केशव यादव पे०-अवधकिशोर यादव सा०- गणेशपुर, थाना-पुरैनी, जिला-मधेपुरा, चुटकुन राय उर्फ ऋषभ कुमार पे०-अमरेन्द्र राय सा०-गणेशपुर, वार्ड न0-12, थाना-पुरैनी, जिला-मधेपुरा का रहने वाला है.इन दोनों का आपराधिक इतिहास भी रहा है.
छापामारी दल में पु०नि० विनोद कुमार,पु०अ०नि० अमित कुमार, पु०अ०नि० कुलवंत कुमार,पु०अ०नि० बिशुनदेव प्रसाद, पु०अ०नि० शंभू कुमार, पु०अ०नि० रिजवान अहमद,डी०आई०यू टीम मधेपुरा,थाना के सशस्त्र बल सहित अन्य कर्मी शामिल थे.
पुरैनी थानाध्यक्ष लाइन हाजिर:-
पुरैनी में एसएच-58 किनारे स्थित हिंदुस्तान मार्बल टाइल्स के संचालक निरंजन साह पर अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह गोली बारी की.जिसमें निरंजन साह की पुत्र पार्वती की मौत हो गई.गोली पार्वती के सिर में लगी थी.जिसके पश्चात लोगों का गुस्सा उमड़ पड़ा. लोगों थानाध्यक्ष के कार्यशेली के खिलाफ जमकर नरेबाज़ी की.एसपी संदीप सिंह ने थानाध्यक्ष राघव शरण को लाइन हाजिर कर दिया है.
15 दिन पूर्व मांगी गई थी रंगदरी:-
पीड़ित व्यवसायी निरंजन साह ने बताया कि अपराधियों ने 15 दिन पूर्व रंगदारी मांगी थी.स्वयं निरंजन साह ने बताया कि रंगदारी के तौर पर मोटी रकम की मांग की गई थी.अपराधियों द्वारा एक सप्ताह से रेकी की भी जा रही थी.