Zee news बिहार, झारखंड के पत्रकार सह एनजेए के प्रदेश सचिव शंकर सुमन अब नहीं रहें, पत्रकारों ने जताया गहरी संवेदना
मधेपुरा से एक दु:खद व दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी सामने आई है. “जी मीडिया” (ZEE MEDIA) सह नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव,मधेपुरा के निर्भिक,निडर व युवाओं के दिलों में राज करने वाले पत्रकार “शंकर सुमन” का निधन रविवार को हो गया.इनके निधन ने पत्रकारिता जगत सहित नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन को अपूर्णीय क्षति पहुंची है। शंकर सुमन मधेपुरा जिला के जीतापुर के निवासी थे.
सोशल मीडिया पर इनके निधन की खबर आग की तरह फ़ैल गई. पत्रकार व अन्य लोग कहते हैं कि वो निडर और दूसरों को हौसला देने वाले नेक दिल इंसान थे.फिर ऐसा कदम उन्होंने क्यों उठाया? नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन, प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर व प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष चंदन कुमार झा, ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, पत्रकार पुष्पम कुमार ने इनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कम समय में प्रदेश सचिव हमलोगों को छोड़कर वो इस दुनियां को अलविदा कह दिए. उनकी सरलता, मिलनसार स्वभाव और बेबाक पत्रकारिता हमेशा याद की जाएगी.
इस दु:ख की घड़ी में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुलेन्द्र कुमार,अरुण कुशवाहा, रविकांत,अभिषेक आचार्य,वशीम अख्तर, राजीव कुमार,मुकेश झा,सविता नंदन, आदर्श कुमार,संजय कुमार, विकास अकेला, रजनीकांत ठाकुर, निरंजन कुमार, मुकेश कुमार सहित दर्जनों पत्रकार मित्रों ने दु:ख जताया और दिवंगत आत्मा के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की.