सुलझे हुए पत्रकार ही नहीं. नेक दिल इंसान थे शंकर:-डीएम,प्रेस क्लब में शोक सभा आयोजित कर पत्रकार शंकर को दी गई श्रद्धांजलि
पत्रकार शंकर कुमार एक सुलझे हुए पत्रकार ही नहीं बल्कि नेक दिल इंसान थे.उनका दुनिया से इस तरह चले जाना बेहद चिंता का विषय है.उक्त बातें डीएम तरन जोत सिंह ने मंगलवार को प्रेस क्लब में आयोजित शोक सभा में दिवंगत पत्रकार शंकर कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही.डीएम ने कहा कि आज के दौड़ में हर कोई किसी न किसी समस्याओं से ग्रसित है.हर समस्या का निदान आपसी बातचीत तथा तालमेल से संभव है. यही कारण है कि हर जिला में सरकार द्वारा प्रेस क्लब की स्थापना की गई है ताकि वहां बैठकर दुख- सुख साझा किया जाय.अगर शंकर जी अपनी समस्याओं को आपस में साझा करते तो आज हमलोगों को यह दिन नहीं देखना पड़ता.कार्यक्रम की शुरुआत नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुलेंद्र कुमार द्वारा दिवंगत शंकर के नाम संबोधित शोक संवाद पढ़कर किया गया. इस दौरान वे भावुक हो गए.उन्होंने डीएम से मांग की कि पत्रकार शंकर के स्मारक निर्माण के लिए जीतापुर के पास एनएच 107 के बगल में जमीन उपलब्ध कराया जाय ताकि वे सदा हमारे बीच दिखते रहे.