देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

मधेपुरा में नवरात्री के दिन मिली युवक की लाश, हड़कंप, जाँच में जुटी पुलिस 

On: October 1, 2025 11:03 AM
Follow Us:
---Advertisement---

मधेपुरा में नवरात्री के दिन मिली युवक की लाश, हड़कंप, जाँच में जुटी पुलिस 

 

न्यूज़96इण्डिया, विकास कुमार, मधेपुरा

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा नवमी की सुबह नगर पंचायत कार्यालय के समीप कोसी कॉलोनी परिसर में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह करीब साढ़े सात बजे स्थानीय लोगों ने शव देखा। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अजीत कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष आंकी जा रही है। युवक के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, लेकिन उसमें सिम कार्ड नहीं मिला। सुबह 9 बजे तक उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस उसके परिजनों का पता लगाने में जुटी है।

स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विनोद कुमार, उप चेयरमैन श्याम आनंद ठाकुर और पार्षद उदय चौधरी ने कहा कि सुबह जब लोग पूजा करने दुर्गा मंदिर की ओर जा रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली कि एक युवक का शव पड़ा हुआ है। उनका कहना था कि देखने से प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और शव को यहां फेंक दिया गया है।

फिलहाल युवक की मौत की गुत्थी रहस्यमय बनी हुई है। पुलिस शव की शिनाख्त और हत्या की असली वजह का पता लगाने में जुटी है। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मृतक कौन था और उसकी हत्या कहां व क्यों की गई। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment