देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

अंग प्रदेश से कोसी-सीमांचल से नेपाल की सीमा तक बिछेगी रेल लाइन,तीन विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल जुड़ेंगे एक साथ,रेल मंत्री ने दिया रूट जाँच का आदेश

On: December 14, 2024 8:57 PM
Follow Us:
---Advertisement---

अंग प्रदेश से कोसी-सीमांचल से नेपाल की सीमा तक बिछेगी रेल लाइन,तीन विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल जुड़ेंगे एक साथ,रेल मंत्री ने दिया रूट जाँच का आदेश

BIHAR NEWS:राज्यसभा सांसद प्रो० मनोज झा की मांग पर रेलमंत्री ने संबंधित निदेशालय को रेल लाइन बिछाने के लिए रूट जांच का आदेश दिया है।जिसमें भागलपुर से भीमनगर तक भाया नवगछिया,भटगामा,चौसा,पुरैनी,उदाकिशुनगंज, मधेपुरा,सिंहेश्वर स्थान,पिपरा,बीरपुर,भीमनगर तक 175 किलोमीटर को रेललाइन से जोड़ने की मांग है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

रेल मंत्रालय भागलपुर से भीमनगर तक रेल लाइन बिछाने की योजना बना रहा है।इसके लिए रूट की जांच करने का भी निर्देश विभाग को दे दिया गया है।175 किलोमीटर लम्बी इस रूट की जांच के लिए रेल मंत्रालय को पत्र भेज दिया गया है।दरअसल राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज झा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस संबंध में पत्र भेजा था।उनके पत्र के आलोक में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रालय को इस रूट की जांच करने का निर्देश दिया।रेल मंत्री के पत्र और निर्देश के बाद भागलपुर से मधेपुरा होते हुए नेपाल के सीमावर्ती इलाके भी नगर तक रेल लाइन से जुड़ने की आस एक बार फिर से जागी है। रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र के सपनों को साकार करने के लिए राज्यसभा सांसद मनोज झा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की थी।


रेलवे के मामले में आजादी बाद से पिछड़ा हुआ है कोसी-सीमांचल:-

सांसद ने रेल मंत्री को भेजे गए पत्र में बताया था कि उत्तर बिहार का कोसी व सीमांचल क्षेत्र आजादी पूर्व से ही अत्यंत पिछड़ा और रेल सुविधाओं का अभाव रहा है। यदि भागलपुर से भीमनगर को रेल लाइन से जोड़ दिया जाए तो भागलपुर, नवगछिया,मधेपुरा,अररिया एवं सुपौल को एक साथ जोड़ने वाला यह राज्य का एकमात्र लाइन होगा। इस रेल लाइन का रूट भागलपुर,नवगछिया,भटगामा,चौसा,पुरैनी, उदाकिशुनगंज,मधेपुरा,सिंहेश्वर स्थान,पिपरा,वीरपुर से भीमनगर नेपाल बॉर्डर तक होगा।

175 किलोमीटर लंबे रूट में आएगी आठ विधानसभा क्षेत्र की आबादी:-

इस रेल रूट की कुल दूरी 175 किलोमीटर में चार जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोगों को आवागमन की सुविधा तो मिलेगी ही इसके साथ ही रोजगार के नए आयाम के साथ विकास की एक अलग धारा लाखों लोगों के जीवन को बदल देगा। मक्का उत्पादन में देश में एक महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले लाखों किसानों को भी अपने उत्पाद को देश के अन्य भागों में पहुंचने में मदद मिलेगी। उन्होंने भी नगर भागलपुर रेल लाइन की स्वीकृति देकर अंग कोसी एवं सीमांचल इलाके के करोड़ों लोगों को विकास का यह उपहार देने की मांग की है।

एक छोर से जुड़ेंगे तीन विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल:-

जिस अंग प्रदेश को कोसी एवं सीमांचल इलाके से होते हुए नेपाल सीमा तक रेल लाइन से जोड़कर करोड़ की आबादी में आधारभूत विकास संरचना का संचार तो होगा ही इसके साथ ही तीन विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देवघर, बाबा बीशूराउत एवं सिंहेश्वर महादेव स्थान को एक साथ जोड़कर पर्यटन उद्योग एवं रोजगार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।


इस रूट से गुजरेगी रेल लाइन:-

भागलपुर से भी नगर तक भाया नवगछिया,भटगामा, चौसा ,पुरैनी, उदाकिशुनगंज,मधेपुरा,सिंहेश्वर, पिपरा, वीरपुर,भीमनगर तक 175 किलोमीटर को रेल लाइन से जोड़ने की योजना है।

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment