देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

आंदोलन की सफलता को लेकर मानव बलों ने की बैठक,सहरसा में मानव बलों का प्रदर्शन आज

On: December 16, 2024 7:31 AM
Follow Us:
---Advertisement---

आंदोलन की सफलता को लेकर मानव बलों ने की बैठक,सहरसा में मानव बलों का प्रदर्शन आज

:-उदाकिशुनगंज में मानव बलों ने बैठक में लिए कई निर्णय

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज में रविवार को रविंद्र मेहता की अध्यक्षता में मानव बलों की बैठक हुई। जिसमें उदाकिशुनगंज विधुत प्रमंडल अंतर्गत सभी मानव बलों ने भाग लिए। संघ के अध्यक्ष रविंद्र मेहता ने कहा कि सरकार उनलोगों की अनदेखी कर रही है। जबकि विद्युत विभाग का काम मानव बलों पर ही निर्भर है। हर आपात स्थिति में मानव बल ही विधुत विभाग के काम आता है। अपना जान जोखिम में डालकर भी मानव बल विभाग के कामों करते हैं। बावजूद की उनलोगों की अनदेखी की जा रही है। संघ ने सरकार से मानव बलों के हित में अहम निर्णय लेने की मांग की है। वहीं मांगों को लेकर चरणबद्घ आंदोलन की सफलता पर चर्चा की गई। यह बताया गया कि 16 दिसंबर को विधुत अंचल कार्यालय परिसर में सुबह 10 से शाम चार बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से धरना देंगे। वहीं 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा।संघ के सदस्यों ने कहा कि मांगें पूरा नहीं होने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। संघ ने कहा कि अभी एजेंसी के द्वारा उनलोगों से काम लिया जा रहा है। जबकि मानव बल एजेंसी के माध्यम से काम नहीं करना चाहते हैं। संघ ने एजेंसी को हटाने की मांग की है। वहीं संघ ने मानव बलों को विधुत विभाग में सेवा पक्की करने की मांग की है। वहीं मानव बलों की सेवा 60 वर्ष करने की मांग की गई है। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि उनलोगों से महीने भर काम लिया जाता है। जबकि राशि का भुगतान 26 दिन का ही किया जाता है। इसलिए काम के मुताबिक महीने भर का भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की गई है।
जबकि संघ के सदस्यों ने कहा कि 18 एवं 25 जनवरी तथा आठ फरवरी को राज्य के प्रमुख शहरों में पदयात्रा निकाली जाएगी। मौके पर रविन्द्र मेहता, मु. खलील अशरफ, रामोतार साह, बुधन कुमार, राजीव कुमार, सुबोध कुमार, राहुल कुमार, मु. एजाज एशरफ, अभिषेक, रणवीर, कुणाल, मनी, चंचल, नंदु, ललटू यादव आदि मौजूद थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment