देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

छिनतई की मोबाइल के साथ बदमाश गिरफतार,अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, बाईक व मोबाइल बरामद

On: December 17, 2024 7:43 AM
Follow Us:
---Advertisement---

छिनतई की मोबाइल के साथ बदमाश गिरफतार,अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, बाईक व मोबाइल बरामद

:-वारदात के दो घंटे के भीतर पुलिस ने की कार्रवाई

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल छिनतई की घटना का महज दो घंटे के भीतर पुलिस ने उद्भेदन किया है। पुलिस ने छिनतई की गई मोबाइल के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस, एक बाईक, एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने छिनतई की घटना का दो घंटे के भीतर उद्भेदन किया। इसमें टेक्निकल सेल की मदद ली गई। गौरतलब हो कि 15 दिसंबर को करीब पोने नौ बजे संध्या में पूर्णियां के बनमनखी थाना क्षेत्र के राधा नगर वार्ड संख्या 15 के पास से बिहारीगंज थाना क्षेत्र में बाईक सवार तीन बदमाशों ने एक मोबाइल छीन लिया।
जिसे लेकर बिहारीगंज थाना में एक मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में पुअनि अमित रंजन थानाध्यक्ष बिहारीगंज थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी का एक टीम गठित किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सेल की मदद से घटना में संलिप्त अपराधकर्मी विकास कुमार (20) पिता अभय यादव गांव तुलसिया बार्ड संख्या पांच थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा को विधिवत गिरफ्तार किया गया। उसके साथ का एक अपराधी नीतीश कुमार कुमार (20 ) पिता सिकेन यादव गांव तुलसिया वार्ड संख्या आठ थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा एक मोबाईल को फेंकते हुए भागने में सफल रहा। बरामद मोबाइल छिनतई का निकला। तत्पश्चात गिरफ्तार अपराधी के पास से अवैध आग्नेयास्त्र एवं बिना नम्बर का होडा कंपनी का मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संदर्भ में अलग से बिहारीगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहारा खंगाला जा रहा है । वहीं भागे हुए अपराधी नीतीश कुमार की जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी। अन्य बिन्दुओं पर अग्रत्तर अनुसंधान जारी हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार विकास कुमार का के खिलाफ थाने में पूर्व से भी अन्य मामले दर्ज हैं। छापेमारी अभियान में पुअनि अमित रंजन थानाध्यक्ष बिहारीगंज , टेक्निकल सेल, थाना के सशस्त्र बल एवं कर्मी शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment