BIHAR:17 वर्षीय छात्र ने पिता के राइफल से खुद को मारी गोली,मौत

0
313

17 वर्षीय छात्र ने पिता के राइफल से खुद को मारी गोली,मौत

 

बिहार के भागलपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया।जिसमें एक छात्र ने खुद को गोली मार ली।जिससे उसकी मौत हो गई।मौत के पश्चात परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक की पहचान भागलपुर के हीं एक रेस्टोरेंट संचालक के पुत्र के रूप में हुई है।मृतक महज 17 वर्ष का बताया है रहा है।उसका नाम सोमिल राज पिता राजीव सिंह है।उनके पिता कई वर्षों से रेस्टुरेंट का संचालन कर रहे थे।बताया जाता है कि जिस राइफल से उसकी मौत हुई है वह उनके पिता का लाइसेंसी राइफल था।
जानकारी के अनुसार सोमिल राज काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था।डिप्रेशन की वजह यह थी कि वह स्कूल एग्जाम के दो विषय में फेल हो गया था।रविवार की सुबह 8 बजे वह अपने पिता के राइफल को निकालकर सीने से सटाकर खुद को गोली मार ली।जिससे मौके पर हीं सोमिल की मौत हो गई।यह घटना भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र के आनंद कॉलोनी का है।

इंस्टाग्राम पोस्ट लिखकर फिर मारी खुद को गोली:-

17 वर्षीय सोमिल राज ने आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो अपलोड किया।इंस्टाग्राम पर उसने लिखा finally I can say that I did happily ।उसके बाद उसने खुद को गोली मार ली।

मौके पर पहुँची पुलिस,राइफल की होगी जाँच:-

घटना की सूचना पाकर पहुँचे कहलगांव थानाध्यक्ष देवगुरु कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना में जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया है,उसकी जाँच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here